#Lockdown4: UP में कोरोना से छह की मौत, मिलें 146 नए पॉजिटिव, जानें सभी 75 जिलों का हाल

कोरोना का प्रकोप
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लॉकडाउन फोर के पहले दिन उत्‍तर प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से छह संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि 146 नए पॉजिटिव मिलें हैं। सोमवार शाम इस बात की पुष्टि करते हुए यूपी के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने बताया कि आज प्रतापगढ़ में तीन, वाराणसी में दो व कुशीनगर में कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है। इन छह मौतों के साथ ही उत्‍तर प्रदेश में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा आज 112 से बढ़कर 118 हो गया है।

वहीं उत्‍तर प्रदेश के 36 जिलों में आज 146 नए संक्रमित मिलें हैं। इसके साथ ही अब तक उत्‍तर प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्‍या चार हजार छह सौ पांच हो गयी है। हालांकि इनमें से दो हजार सात सौ 83 संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं। इतनी बड़ी संख्‍या में मरीजों के ठीक होने के बाद वर्तमान में एक हजार सात सौ चार कोरोना के सक्रिया मरीज बचे हैं।

वहीं यूपी के 75 जिलों में से ललितपुर महोबा व बदायूं में कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं बचा है। कुछ दिन पहले ललितपुर में एक, महोबा में तीन, जबकि बदायूं में कोरोना के 17 सक्रिय मरीज थे, लेकिन सभी के ठीक हो जाने पर अब यह तीनों जिले कोरोना मुक्‍त हैं।

आज इन 36 जिलों में मिलें कोरोना के 146 नए संक्रमित-

सरकारी आंकड़ों के अनुसार आज सबसे ज्‍यादा बलरामपुर में कोरोना के 15 नए मरीज मिलें हैं। साथ ही वाराणसी व कौशांबी में नौ-नौ, अमेठी में आठ, संभल, सुल्‍तानपुर, अंबेडकरनगर व चित्रकूट में सात-सात, आगरा, रामपुर, बहराइच व गोरखुपर में छह-छह, अलीगढ़ व फर्रुखाबाद में पांच-पांच, गाजियाबाद, शामली व जौनपुर में चार-चार, फिरोजाबाद व मिर्जापुर में तीन-तीन, मेरठ, बस्‍ती, मथुरा, गोंडा, महाराजगंज, आजमगढ़, भदोही व सोनभद्र में दो-दो, जबकि कानपुर नगर, हापुड़, रायबरेली, सिर्द्धाथनगर, प्रतापगढ़, गाजीपुर, हरदोई, पीलीभीत व कासगंज में कोविड-19 के एक-एक संक्रमित मिले।

यह भी पढ़ें- देश में कोविड-19 मरीजों का आंकड़ा 96 हजार के पार, 24 घंटे में 52 सौ से अधिक नए संक्रमितों की पुष्टि, 157 की मौत

कोरोना से अब तक जा चुकी 118 की जान

कोरोना के चलते अब तक 118 में सबसे ज्‍यादा आगरा में 27 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। इसके अलावा मेरठ में 19, मुरादाबाद में 11, कानपुर नगर व अलीगढ़ में आठ-आठ, नोएडा में पांच, फिरोजाबाद, मथुरा, संतकबीरनगर व झांसी में चार-चार, वाराणसी में तीन, गाजियाबाद व मैनपुरी में दो-दो जबकि लखनऊ, हापुड़, बुलंदशहर, बस्‍ती, बिजनौर, प्रयागराज, जालौन, प्रतापगढ़, अमरोहा, बरेली, श्रावस्‍ती, आजमगढ़, एटा, कानपुर देहात, कुशीनगर, महोबा व ललितपुर में एक-एक संक्रमित की मौत हो चुकी है।

नीचें देखें उत्‍तर प्रदेश स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार सोमवार शाम तक यूपी के सभी 75 जिलों में मिल चुके थे कोरोना के कुल कितने-कितने संक्रमित-

आगरा में 815,

मेरठ में 331,

कानपुर शहर में 317,

लखनऊ में 295,

नोएडा में 269,

सहारनपुर में 218,

फिरोजाबाद में 203,

गाजियाबाद में 192,

मुरादाबाद में 158,

वाराणसी में 106,

हापुड़ में 83,

बुलंदशहर में 81,

अलीगढ़ में 78,

रामपुर में 71,

संभल में 55,

बस्‍ती में 54,

रायबरेली में 52,

बहराइच में 51,

मथुरा में 50,

सिर्द्धाथनगर में 49,

बिजनौर में 46,

प्रयागराज में 42,

जालौन में 40,

संतकबीरनगर में 39,

प्रतापगढ़ में 38,

शामली में 37,

गाजीपुर में 36,

सीतापुर में 34,

अमरोहा में 33,

लखीमपुर खीरी में 32,

गोंडा में 31,

जौनपुर व झांसी में 30-30,

बाराबंकी व मुजफ्फरनगर में 29-29,

बलरामपुर व सुल्‍तानपुर में 27-27,

अमेठी व बागपत में 26-26,

कन्‍नौज में 25,

बांदा में 21,

अंबेडकरनगर, औरैया, महाराजगंज व हाथरस में 20-20,

गोरखपुर में 19,

फर्रुखाबाद व हरदोई में 18-18,

बदायूं, बरेली, कौशांबी, मिर्जापुर व श्रावस्‍ती में 17-17,

मैनपुरी में 16,

चित्रकूट व पीलीभीत में 15-15,

आजमगढ़ में 14,

देवरिया में 13,

बलिया में 12,

एटा में 11,

भदोही व फतेहपुर में नौ-नौ,

चंदौली व कासगंज में आठ-आठ,

अयोध्‍या, कानपुर देहात व शाहजहांपुर में सात-सात,

उन्‍नाव में छह,

कुशीनगर में पांच,

इटावा व मऊ में चार-चार,

महोबा व सोनभद्र में तीन-तीन,

हमीरपुर में दो,

ललितपुर में कोरोना वायरस से पॉजिटिव एक संक्रमित का पता चला था।

512 में 46 पूल पॉजिटिव: अमित मोहन

वहीं आज इससे पहले लोकभवन में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मीडिया को बताया कि प्रदेश के 72 जनपदों में 1704 मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि कल 512 पूल टेस्ट किये गये जिसमें 46 पूल पॉजिटिव पाये गये।

यह भी पढ़ें- UP में बिना मास्‍क बाहर निकलने पर सौ से पांच सौ तक जुर्माना, दो पहिया वाहन पर एक से ज्‍यादा सवारी बैठने पर भी करनी होगी जेब ढीली

अमित मोहन ने कोरोना से निपटने की तैयारियों के बारे में कहा कि आरोग्य सेतु अलर्ट जनरेट होने पर लोगों को कंट्रोल रूम से कॉल किया जा रहा है। अब तक कुल 17,447 लोगों को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गयी है। इनमें 109 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है तथा 18 लोग कोविड-19 संक्रमित मिलें हैं, जिनमें से चार लोग उपचारित होकर घर चले गये। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रदेशों से आ रहे प्रवासी कामगारों एवं श्रमिकों के घर आशा वर्कर्स जाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले रही हैं, यदि उनमें किसी प्रकार का कोई लक्षण है तो उन्हें अस्‍पताल भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें- यूपी में फूटा कोरोना बम, लखनऊ समेत 42 जिलों में मिलें रिकॉर्ड 208 नए संक्रमित, आठ की मौत

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य के अनुसार अब तक आशा वर्कर्स ने 4,11,770 लोगों से संपर्क किया है, जिनमें 466 लोगों में कोविड-19 से संबंधित लक्षण पाये गये। इसके अलावा ग्राम एवं मोहल्ला निगरानी समितियों द्वारा निगरानी का कार्य किया जा रहा है। अब तक 79,825 निगरानी समिति के माध्यम से 65,05,876 घरों में रह रहे 3,23,09,498 लोगों से संपर्क किया गया है।

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन-4 भी 14 दिनों तक रहेगा लागू, गृह मंत्रालय ने जारी की पूरी गाइडलाइन, आप भी देखें