भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 91,779 हुई, 24 घंटे में 20 की मौत

कोरोना संक्रमण

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। 24 घंटों  देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 88,284 से बढ़कर 91,779 हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में शुक्रवार को करीब 16 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि कोविड से होने वाली मौत के आंकड़े भी बढ़े हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक 24 घंटे में देश में 15,940 कोरोना मामले सामने आए हैं, जिसके बाद  कोरोना से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,33,78,234 पर पहुंच गई है। इसके अलावा एक दिन में 20 लोगों की मौत हो गई। जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,24,974 हो गया। वहीं पिछले 24 घंटे में 13,029 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं। बात करें सक्रिय मामलों की तो ये संख्या 91 हजार के पार पहुंच चुकी है। वहीं दैनिक सकारात्मकता दर में 4.39 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

साप्ताहिक संक्रमण दर 3.30 प्रतिशत आंकी गई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कुल 4,27,61,481 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 1, 96, 94, 40, 932 खुराक दी जा चुकी हैं जिसमें 15, 73, 341 टीके बीते 24 घंटे में लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें- देश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, 24 घंटे में मिले 17,336 संक्रमित

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

यह भी पढ़ें- देश में कोरोना के आंकड़ों में भारी इजाफा, 24 घंटों में मिले 13,313 मरीज, 38 की मौत