देश में कोरोना के आंकड़ों में भारी इजाफा, 24 घंटों में मिले 13,313 मरीज, 38 की मौत

देश में कोरोना
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ फिर ऊपर जा रहा है। लगातार बढ़ते कोरोना के मामले ने सबकी चिंता बढ़ा रखी है। आंकड़ो की बात करें तो मई के अंत से ही देश में कोविड संक्रमितों की संख्या में बढ़त का दौर जारी है। इससे पहले 18 जून को 13 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे। अब गुरुवार को एक दिन में कोविड के 13 हजार से अधिक केस आए हैं, जबकि इसी अवधी मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। मौतों के आंकड़ों की बात करें तो बुधवार की तुलना में दोगुने से ज्यादा बढ़ा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में देश में संक्रमण के 13 हजार 313 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या चार करोड़ 33 लाख 44 हजार 958 पर पहुंच गई है। जबकि 24 घंटे में 38 मरीजों की मौत हुई। जिसके बाद पांच लाख 24 हजार 941 मरीज जान गंवा चुके हैं। फिलहाल, देश में 83 हजार 990 मरीजों का इलाज हो रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अपडेट आंकड़ों के अनुसार देश में दैनिक संक्रमण दर फिलहाल 2.03 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बढ़ते मामलों को लेकर विशेषज्ञों की कोर टीम के साथ आज एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई।

यूपी में कोरोना की रफ्तार तेज, 24 घंटे में मिलें साढ़े चार सौ से अधिक केस, अकेले लखनऊ में हुई 132 संक्रमितों की पुष्टि

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 928 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 7.08 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हो गई है। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को साझा किए गए आंकड़े से मिली। विभाग ने कहा कि संक्रमण का पता लगाने के लिए मंगलवार को कुल 13,099 जांच की गई थी। इन नए मामलों के साथ, दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,24,532 हो गई है, जबकि मृतक संख्या 26,239 हो गई है।

यह भी पढ़ें- देश में कोरोना की डरावनी रफ्तार, 24 घंटे में 13,216 मामले दर्ज, 23 संक्रमितों की गई जान