CM केजरीवाल की बिगड़ी तबीयत, खुद को किया आइसोलेट, होगा कोविड-19 टेस्ट

केजरीवाल की बिगड़ तबीयत
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई है। मुख्‍यमंत्री को कल से हल्का बुखार और गले में खराश की शिकायत है। अब उनका कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। कल दोपहर से सारी मीटिंग कैंसिल कर दी गई और सीएम केजरीवाल ने किसी से मुलाकात नहीं की। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

इस मामले में आम आदमी पार्टी (आप) नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुखार है और उन्हें खराश की दिक्कत है। कल से ही वह अपने आवास पर आइसोलेट हैं और कल उनका कोरोना टेस्ट होगा, वह डायबिटिक भी हैं।

यह भी पढ़ें- CM केजरीवाल की घोषणा, सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में होगा सिर्फ दिल्लीवासियों का इलाज

बता दें कि किसी राज्य के मुख्यमंत्री के आइसोलेशन में जाने का यह दूसरा मामला सामने आया है। इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कैबिनेट के एक मंत्री के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीएम समेत तीन मंत्रियों को सेल्फ क्वारेंटाइन में रखा गया है।

गौरतलब है कि कल ही दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अस्पतालों का बंटवारा कर दिया है। केजरीवाल सरकार की कैबिनेट ने फैसला किया है कि दिल्ली के अस्पताल, चाहे वो सरकारी हों या निजी उनमें अब सिर्फ दिल्लीवालों का ही इलाज होगा। दिल्ली में मौजूद सिर्फ केंद्र के अस्पतालों में दिल्ली से बाहरवालों का इलाज होगा।

यह भी पढ़ें- मनमानी करने वाले प्राइवेट अस्पतालों को केजरीवाल की चेतावनी, हर हाल में करना होगा कोरोना मरीजों का इलाज