नोएडा के जिम्‍स हॉस्पिटल में निरीक्षण के लिए पहुंचे सुरेश खन्‍ना, अधिकारियों के साथ की बैठक

जिम्‍स हॉस्पिटल
अधिकारियों के साथ बैठक करते सुरेश खन्ना।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/ नोएड। कोरोना संकट व अनलॉक-टू के दूसरे दिन गुरुवार को उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य एवं नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने जिम्स हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। साथ ही डॉक्टरों से कोरोना मरीजों का हाल व व्‍यवस्‍थाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सुरेश खन्‍ना ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक के दौरान डीएम सुहास एल वाई, दादरी के विधायक तेजपाल नागर और जिले के सभी कोविड अस्पतालों के डॉक्टर और डायरेक्टर मौजूद रहे। बैठक में चिकित्सा मंत्री ने डॉक्टरों के काम की सराहना करते हुए कहा कि सभी डॉक्टर बेहतरीन काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण के लिए मेरठ पहुंचे सुरेश खन्‍ना, गंदगी देख हॉस्पिटल प्रशासन पर भड़के

निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए सुरेश खन्ना ने कहा कि अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश की स्थिति काफी बेहतर है। उत्तर प्रदेश की तारीफ देश में ही नहीं विदेश में भी की जा रही है। हमने कोरोना को बेहतर ढंग से कंट्रोल किया है। इसी वजह से हमारे यहां एक्टिव मरीजों से ज्यादा रिकवर मरीजों की संख्या है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि मेरठ मंडल में लोगों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की जा रही है। ऐसे में लोगों को लापरवाही छोड़नी पड़ेगी और सरकार के दिए हुए निर्देशों को मानना पड़ेगा तभी हम कोरोना को हरा पाएंगे। लोगों को मास्क पहनने व नियमों को पालन करने की हिदायत भी दी।

यह भी पढ़ें- #Unlock2: योगी सरकार की गाइडलाइन जारी, यूपी में 31 जुलाई तक बंद रहेंगे स्‍कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल व जिम