कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्‍या पहुंची नौ सौ के पार, 19 की मौत, दो सौ से ज्‍यादा नए मामले आए सामने

देश में बढ़ते कोरोना

आरयू वेब टीम। भारत में बढ़ रहे कोरोना वायरस के खतरे के बीच शनिवार शाम केंद्र सरकार ने कहा है कि देश में अब तक 918 लोगों को कोरोना वायरस अपनी चपेट में ले चुका है, जिनमें से 19 संक्रमित मरीजों की कोरोना वायरस के चलते जान चली गयी है। कल से आज तक कोरोन वायरस ने जहां दो लोगों की जान ली है, वहीं कोरोना वायरस से 204 नए संक्रमित लोग जांच रिपोर्ट के बाद सामने आएं हैं।

शनिवार शाम कोरोना वायरस से संबंधित मीडिया को जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर समुदाय पर निगरानी, नियमित रूप से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और रोकथाम स्ट्रेटजी को लागू करने में जुटी है।

लव अग्रवाल ने बुजुर्गों को खास तौर पर कोरोना वायरस से बचने की अपील करते हुए कहा कि हमारी और दुनिया भर की रिपोर्ट के मुताबिक उम्रदराज लोगों को कोरोन वायरस से ज्यादा खतरा है।

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या हुई 39, CM केजरीवाल ने कहा, सौ मरीज भी रोज आएं तो हम तैयार

वहीं आज केंद्र सरकार ने इस बात को खारिज कर दिया है कि कोरोना वायरस भारत में तीसरे स्‍टेज में पहुंच चुका है। तमाम आंकड़ों और अटकलों के बाद आज सरकार ने इस नकार हुए कहा है कि सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस के कम्युनिटी ट्रांसमिशन का अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है।

जानें कैसी है प्रदेशों की स्थित

भारत में कोविड-19 के मामले शनिवार शाम तक बढ़कर 918 हो चुके थे। सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस के चलते अब तक 19 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने ताजा आंकड़ों में दो और लोगों की कोविड-19 से मौत होने की जानकारी दी है। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें- #Lockdown: कांग्रेस की मांग, सैकड़ों किलोमीटर पैदल सफर करने वालों कि कोरोना वायरस की जांच कराकर घर पहुंचाए मोदी-योगी सरकार

अभी तक महाराष्ट्र में पांच, गुजरात में तीन, कर्नाटक में दो, मध्य प्रदेश में दो, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।आंकड़ों के अनुसार, देश में अब भी 819 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जबकि 79 लोग या तो स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और एक व्यक्ति अस्‍पताल से बिना बताए चला गया है।

यह भी पढ़ें- UP में COVID-19 संक्रमितों की संख्‍या तेजी से बढ़कर हुई 65, वाराणसी समेत तीन जिलों से सामने आए 14 नए मामले