UP में COVID-19 संक्रमितों की संख्‍या तेजी से बढ़कर हुई 65, वाराणसी समेत तीन जिलों से सामने आए 14 नए मामले

कोरोना

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। चीन में कहर बरपाने के साथ ही पूरी दुनिया को खौफजदा करने वाला कोरोना वायरस यूपी में भी तेजी से पैर पसार रहा है। शनिवार शाम तक यूपी में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 65 तक पहुंच गयी थी। आज उत्‍तर प्रदेश के दो जिलों से दो-चार नहीं, बल्कि 14 नए मामले सामने आने के बाद हड़कंप की स्थिति है।

आंकड़ों के अनुसार लॉकडाउन के बाद भी सबसे खराब स्थिति नोएडा की है आज नौ नए मामले सामने आने के बाद अकेले नोएडा में ही कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 27 हो गयी है।

यह भी पढ़ें- इस महीने किराया मांगने पर मकानमालिक को जाना पड़ेगा जेल, DM ने जारी किया आदेश

शनिवार को नोएडा के सेक्टर 44 व 37 के अलावा ग्रेनो सोसायटी व विशटाउन के मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद हुई है। जिसके बाद डीएम बीएन सिंह के आदेश पर चारों सोसायटी व सेक्टर्स को सील कर दिया गया है।

साथ ही आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से भी कोरोना वायरस के एक मामले की पुष्टि हुई है। इससे पहले भी वाराणसी से एक मामले की पुष्टि हो चुकी थी। अब वाराणसी में कुल कोरोना वायरस के दो संक्रमित हो गए हैं।

इसके अलावा आज मेरठ से भी कोरोना वायरस के चार नए मामले सामनें आए हैं। आज से पहले मेरठ में कोरोन वायरस का मात्र एक ही संक्रमित था, लेकिन अब यह संख्‍या पांच तक पहुंच गयी है। शुक्रवार को मेरठ में एक व्यक्ति को कोरोना वायरस पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी। आज जांच रिपोर्ट आने के बाद युवक की पत्नी के अलावा उसके तीन सालों में भी कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई हैं। इस रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

आठ लैब में चल रही जांच  

वहीं आज प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने एक प्रेसवार्ता में मीडिया को बताया कि इस समय प्रदेश में आठ प्रयोगशालाएं में कोरोना वायरस के संदिग्ध मामलों और मरीजों व उनके कॉन्टैक्ट्स के सैम्पल की टेस्टिंग का काम लगातार किया जा रहा है। श्वसन संबंधी समस्याओं के भी मरीज भर्ती हैं उनकी सैम्पलिंग भी की जा रही।

यह भी पढ़ें- KGMU की जांच में सात नए मरीज मिलें पॉजिटिव, UP में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्‍या हुई 45

आठ में से तीन प्रयोगशालाएं (केजीएमयू, एसजीपीजीआइ व कमांड हॉस्पिटल) लखनऊ में हैं। साथ ही अलीगढ़ के एएमयू, वाराणसी के बीएचयू, मेरठ के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सैफई के मेडिकल कॉलेज व गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस के सैंपल जांच के लिए एक-एक लैब बनाएं गएं हैं। इसके अलावा यूपी में जांच के लिए नौवीं प्रयोगशाला झांसी में तैयारी की जा रही है।

कोरोना वायरस से 13 जिले प्रभावित

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इस समय कोरोना वायरस से राजधानी लखनऊ, नोएडा व आगरा समेत कुल 13 जिले प्रभावित हैं। साथ ही यूपी के 62 जनपदों में संक्रमण का कोई प्रकरण सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्‍या पहुंची नौ सौ के पार, 19 की मौत, दो सौ से ज्‍यादा नए मामले आए सामने

जानें किन जिलों पर कोरोना वायरस का कितना असर

बताते चलें कि लॉकडाउन समेत अधिकारियों के तमाम जतन के बाद भी दिल्‍ली बॉर्डर से सटे नोएडा में शानिवार शाम तक सबसे ज्‍यादा 27 मामले सामने आ चुके थे। इसके अलावा आगरा में दस, लखनऊ में आठ, गाजियाबाद व मेरठ  में पांच-पांच, पीलीभीत और वाराणसी में दो-दो के अलावा, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, शामली, कानपुर, जौनपुर व बागपत में कोरोना वायरस के एक-एक मामले सामने आ चुकें हैं।

यह भी पढ़ें- #Lockdown: कांग्रेस की मांग, सैकड़ों किलोमीटर पैदल सफर करने वालों कि कोरोना वायरस की जांच कराकर घर पहुंचाए मोदी-योगी सरकार