कोरोना की चपेट में आए क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, घर में हुए क्‍वारेंटाइन

सचिन तेंदुलकर

आरयू वेब टीम। देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण कहर बरपा रहा है। इस बीच मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी इसकी चपेट में आ गए है। जांच के बाद सचिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं। सचिन ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी, हालांकि, सचिन के परिवार के अन्य सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।

अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्‍यम से ट्वीट कर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि “हल्के लक्षण के बाद मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैंने खुद को होम क्वारेंटाइन कर लिया है। इसके अलावा मैं इस महामारी से संबंधित सभी जरूरी प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहा हूं। मैं सभी हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को धन्यवाद देता हूं।”

यह भी पढ़ें- कोरोना की चपेट में आए बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान, खुद को किया क्‍वारेंटाइन

गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में इंडिया लीजेंड्स को वर्ल्ड रोड सेफ्टी टी20 सीरीज का खिताब जिताया था। सचिन इस टूर्नामेंट में इंडिया लीजेंड्स के कप्तान थे। इस सीरीज का फाइनल मुकाबला 21 मार्च को इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला गया था। फाइनल मुकाबले में सचिन ने 30 रन बनाए थे।

इस तरह रोड सेफ्टी से वापस लौटने के बात सचिन तेंदुलकर कोरोना संक्रमित निकले हैं। बता दें कि रोड सेफ्टी में उनके साथ टीम इंडिया के अन्य पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान, वीरेंद्र सहवाग, युसूफ पठान और प्रज्ञान ओझा जैसे खिलाड़ी खेलते नजर आए थे। इतना ही नहीं विंडीज दिग्गज ब्रायन लारा के साथ भी वो रोड सेफ्टी के एक विज्ञापन में नजर आए थे।

यह भी पढ़ें- बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट एक्ट्रेस निक्की तंबोली को हुआ कोरोना