लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा कोरोना, अब 24 घंटे में मिले 62,258 नए संक्रमित, 291 मरीजों की मौत

रिकॉर्ड तोड़ रहा कोरोना
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। देशभर में बढ़ता कोरोना संक्रमण रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। भारत में शनिवार को एक दिन में कोरोना वायरस के 62,258 नए मामले सामने आने आए हैं, जिसके बाद देशभर में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,19,08,910 हो गई है। इस साल एक दिन में सामने आए ये सर्वाधिक मामला है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए शनिवार (27 मार्च) के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 62,258 नए मामले सामने आए। जबकि इसी अवधी में 291 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई। वहीं 24 घंटे में कोरोना से 30,386 लोग रिकवर हुए। कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब देशभर में 1,19,08,910 हो गई है। वहीं एक्टिव केसों की संख्या 4,52,647 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,12,95,023 है।

यह भी पढ़ें- बेकाबू हुआ कोरोना, देश में 24 घंटों में मिलें 53 हजार से अधिक नए संक्रमित, 251 की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की आंकड़ों के अनुसार, लगातार 17वें दिन कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। देश में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में भी गिरावट आई है, जिसके बाद देश में रिकवरी रेट 95.09 प्रतिशत हो गई है। देशभर में कोरोना का डेथ रेट 1.36 प्रतिशत है।

बता दें कि 16 जनवरी 2021 से देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हुई थी। वैक्सीनेशन अभियान के तहत देशभर में 5,81,09,773 लोगों को अबतक कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। एक अप्रैल से देशभर में 45 से पार वाले लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को हुआ कोरोना, AIIMS कोविड सेंटर में भर्ती