मेरठ में सैनिटाइजर के गोदाम में धमाका, फैक्‍ट्री मालिक की मौत

आइईडी ब्लास्ट
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू संवाददाता, मेरठ। मेरठ में शनिवार को सैनिटाइजर के एक गोदाम में धमाका हो गया, जिससे स्‍थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। धमाका इतनी तेज था कि आसपास के घरों के शीशे भी टूट गए। धमाके में फैक्‍ट्री मालिक गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे स्‍थानीय लोगों ने अस्‍पताल पहुंचाया। जहां डॉक्‍टरों ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया। साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ जांच में जुट गई।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार नौचंदी थाना क्षेत्र के नेहरू नगर निवासी राजीव शर्मा करीब दो साल पहले मेडिकल क्षेत्र के लख्मी विहार में शिफ्ट हो गए थे। नेहरू नगर में उन्होंने सैनिटाइजर का गोदाम बना रखा था। शनिवार भोर में करीब चार बजे वह गोदाम पर आए थे। अचानक जोरदार धमाका हुआ और वह गंभीर रूप से झुलस गए। आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर निकले और आग बुझाने का प्रयास करते हुए उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें- दिल्ली बम धमाके में निकला ईरानी कनेक्शन, जैश-उल-हिंद ने ली जिम्मेदारी

मौके पर मौजूद स्‍थानीय लोगों का कहना है कि गोदाम दो महीने से बंद था। फैक्‍ट्री मालिक किसी काम से गोदाम पर आए थे। गोदाम खुलने के कुछ देर बाद ही धमाका हो गया। लोगों का कहना है कि गोदाम में गैस बनने से धमाका हो सकता है। वहीं पुलिस का कहना है कि जांच के बाद यह मामला स्‍पष्‍ट हो पाएगा।

यह भी पढ़ें- लखनऊ की आटा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मांगनी पड़ी एयरफोर्स से मदद