कांग्रेस ने कहा, मजदूरों को लाना ही नहीं चाहती योगी सरकार, इसलिए करती रही बहानेबाजी, मायावती को भी बताया BJP का प्रवक्‍ता

महिला विरोधी मानसिकता
आराधना मिश्रा मोना। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बसों को लेकर भाजपा व कांग्रेस में सियासी घमासान मचा है। इस बीच शुक्रवार को कांग्रेस ने एक बार फिर योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कई आरोप लगाएं हैं। कांग्रेस ने कहा कि योगी सरकार देश निर्माता मजदूर भाई-बहनों को लाना ही नहीं चाहती थी, इसलिए तरह-तरह की शर्तें और बहानेबाजियां कर रही थी।

प्रेसवार्ता कर कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गैरकानूनी गिरफ्तारी और संदीप सिंह पर फर्जी मुकदमें निंदनीय है। पूरी पार्टी की एकजुटता नेताओं के साथ है। यह हमारे लिए कठिन घड़ी है, लेकिन हम जनसेवा की प्रतिबद्धता से एक इंच भी पीछे नहीं होंगे। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि योगी सरकार को हमने एक हजार से अधिक वाहनों की सूची भेजी थी, लेकिन योगी सरकार की मंशा देश निर्माता श्रमिकों लाने की नहीं थी, इसलिए बहानेबाजी करती रही।

यह भी पढ़ें- मजदूरों के लिए हजार बसें चलाने की प्रियंका ने मांगी CM योगी से अनुमति, कहा कांग्रेस उठाएगी पूरा खर्च, राष्‍ट्रनिर्माताओं को ऐसे ही नहीं जा सकता छोड़ा

इस दौरान उन्‍होंने कहा कि मैं यह बात पूरी जबाबदेही और जिम्मेदारी के साथ कह रही हूं कि भेजी वाहनों की लिस्ट में 1032 बसें हैं। हमने एक-एक नंबर दोबारा चेक किया है। वहीं कांग्रेस नेता ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने प्रदेश के मजदूरों, श्रमिक भाइयों के साथ छल किया है। प्रदेश की जनता इन्हें माफ नहीं करेगी। उन्होने कहा कि भाजपा को न प्रवासी मजदूरों से मतलब है और न छात्रों से मतलब है। भाजपा अब अमानवीय राजनीति बंद करे और प्रदेशवासियों की एवं प्रवासी मजूदरों की तकलीफ, दुःख-दर्द पर जो मर्मान्तक पीड़ा झेल रहे हैं उस पर ध्यान दे।

यह भी पढ़ें- UP कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू फिर गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल

वहीं मीडिया को संबोधि‍त करते हुए यूपी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने कहा कि इस महामारी में कांग्रेस लोगों की सेवा कर रही। हम 67 लाख लोगों तक मदद पहुंचाएं हैं। 40 जगहों पर हाइवे पर खाना, नाश्ता, गुड़ बांटा जा रहा है। 22 जिलों में साझी रसोईघर चल रही है। इस आपदा में हम अपनी पूरी शक्ति लगाकर जनसेवा कर रहे हैं। लेकिन भाजपा को यह सेवा का कार्य खटक रहा है।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: मोदी सरकार के फैसलों पर भरोसा जताकर मायावती ने कह दी ये बातें

इस दौरान मयावती को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने मायावती जी को अपना अघोषित प्रवक्ता बना लिया है। वह सुबह शाम बस भाजपा को डिफेंड करती हैं। इतना ही नहीं लॉकडाउन में दलित समाज के ऊपर हमले बढ़े हैं, लेकिन मायावती जी का एक बार भी मुंह नहीं खुलता है। दलित और वंचित समाज के लोग जान गए हैं कि हाथी किसका साथी है?

यह भी पढ़ें- प्रियंका की बसों पर नाराजगी जताकर बोले दिनेश शर्मा, इस कठिन समय में किसी दल ने नहीं की कांग्रेस जैसी राजनीति