मजदूरों के पलायन पर CM केजरीवाल की अपील, “कोरोना के डर से न छोड़ें दिल्ली, सरकार की तैयारी पूरी”

कोरोना की चौथी लहर

आरयू वेब टीम। कोरोना लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्‍या में पलायन कर रहे मजदूरों की मौजूदा स्थिति पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चिंता जताई है। शनिवार शाम प्रेसवार्ता कर कोरोना वायरस से संबंधित दिल्ली की जानकारी दी। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में चार लाख लोगों को भोजन कराने की व्यवस्था की गई है।

सीएम ने कहा कि हमने बेघर और जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन प्रदान करने के लिए 825 से अधिक केंद्र स्थापित किए हैं। हमने आज से कम से कम चार लाख लोगों को खिलाने की क्षमता का निर्माण किया है। हम 500 से अधिक स्कूलों और 238 रैन बसेरों में भोजन वितरित कर रहे हैं।

साथ ही केजरीवाल ने कहा कि मैं उन लोगों से अनुरोध करता हूं जो पलायन कर रहे हैं और अपने घर वापस जा रहे हैं, कृपया दिल्ली न छोड़ें। मैं तुम्हारे लिए सारी व्यवस्था कर दूंगा। हम आपको भोजन और आश्रय प्रदान करेंगे, कृपया दिल्ली न छोड़ें।

सिसोदिया ने किया मौके का दौरा 

दूसरी ओर लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्‍या में पलायन को मजबूर लोगों के दिल्ली-उत्तर प्रदेश की सीमा के पास गाजीपुर में इकट्ठा होने की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मौके पर जाकर दौरा किया। इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमने उन्हें परिवहन के लिए कुछ डीटीसी बसें भी प्रदान की हैं मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे जहां हैं, वहीं रुकें दिल्ली सरकार उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं होने देगी।

हमारे पास पूरी दिल्ली के लोगों को खिलाने की क्षमता

सिसोदिया ने कहा कि हमने इन लोगों को ठहराने के लिए गाजीपुर के स्कूलों को रैन बसेरों में बदलना शुरू कर दिया है मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे अपने घरों या झोपड़ियों को न छोड़ें बेघर लोग रैन बसेरों में ठहर सकते हैं। हमारे पास पूरी दिल्ली के लोगों को खिलाने की क्षमता है इसके लिए दिल्ली सरकार ने अगले महीने का राशन भी अभी से बांटना शुरू कर दिया है प्रति व्यक्ति 7.5 किलो यानि सामान्य से डेढ़ गुना राशन दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पलायन करने वाले मजदूरों के लिए योगी सरकार ने उपलब्‍ध कराईं 1000 बसें

डिप्‍टी सीएम ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली सरकार की करीब 100 और उत्तर प्रदेश सरकार की करीब 200 बसें दिल्ली से पैदल जाने की कोशिश कर रहे लोगों को लेकर जा रही हैं फिर भी सभी से मेरी अपील है कि लॉकडाउन का पालन करें कोरोना का असर नियंत्रित रखने के लिए यही समाधान है बाहर निकलने में कोरोना का पूरा खतरा है।

यह भी पढ़ें- प. बंगाल के लोगों की मद्द के लिए ममता बनर्जी ने 18 राज्यों के CM को लिखा पत्र, कहा लॉकडाउन में फंसे बंगालियों को आप देखिए, हम देख रहें आपके लोगों को