हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम व बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांत कुमार के पत्‍नी की कोरोना से मौत

कोरोना से मौत

आरयू वेब टीम। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार की पत्‍नी संतोष शैलजा की मंगलवार को कोरोना से मौत हो गई है। शैलजा ने कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज में अंतिम सांस ली। सीएमओ कांगड़ा डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने मौत की पुष्टि की है।

मिली जानकारी के अनुसार 73 वर्षीय संतोष शैलजा चार दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। जिसके बाद शैलजा का राज्य के कांगड़ा जिले के टांडा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान आज तड़के उनकी मौत हो गई। बताया ये भी जा रहा है कि उनका पूरा परिवार भी कोरोना वायरस से संक्रमित है और कोविड का इलाज करा रहा है।

यह भी पढ़ें- पूर्व केंद्रीय मंत्री रामलाल राही की कोरोना से मौत

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की पत्‍नी के निधन से कांगड़ा सहित पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है। हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। जयराम ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हमारे वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय शांता कुमार जी की धर्मपत्‍नी संतोष शैलजा जी के निधन का दुःखद समाचार सुनकर अत्यंत दुखी हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें एवं शोक संतप्त परिवार जनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शान्ति!’

यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक किरण माहेश्‍वरी की कोरोना से मौत, पीएम ने जताया शोक