अब अक्षय कुमार को भी हुआ कोरोना, संपर्क में आए लोगों से की टेस्‍ट कराने की अपील

अक्षय कुमार को हुआ कोरोना

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ते जा रहे हैं। इसके साथ ही बीते कुछ दिनों में फिल्म जगत से जुड़े कई सितारे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। अब बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। जिसके बाद अक्षय ने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्‍ट कराने की अपील की है।

अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्‍यम से ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि वो कोरोना पॉजिटिव आए हैं और पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को होम क्वारेंटाइन कर लिया है। अक्षय कुमार ने कहा कि सभी प्रोटोकाल्स को ध्यान में रखते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं होम क्वारटीन में हूं और जरूरी मेडिकल मदद ले रहा हूं। मैं मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अपना टेस्ट करवाने और ध्यान रखने का आग्रह करता हूं। जल्द ही एक्शन में वापस आऊंगा।

यह भी पढ़ें- अब पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा व पत्‍नी को हुआ कोरोना

गौरतलब है कि एक ओर जहां अक्षय, फिल्म राम सेतु के शूट में बिजी हैं तो दूसरी ओर वो फिल्म अतरंगी रे का शूट पूरा कर चुके हैं। अतरंगी रे में उनके साथ सारा अली खान और धनुष नजर आएंगे। इसके अलावा अक्षय की सूर्यवंशी भी रिलीज के लिए तैयार है। इन सभी फिल्मों के साथ ही अक्षय कुमार के पास पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, रक्षाबंधन और बेल बॉटम भी है।

बता दें कि बीते कुछ दिनों में कई सितारे कोविड की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि कई सेलेब्स ने कोरोना को मात भी दे दी है। कोविड संक्रमित सितारों में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, मिलिंद सोमन, आमिर खान, आर माधवन, मनोज बाजपेयी, कार्तिक आर्यन, सिद्धांत चतुर्वेदी, तारा सुतारिया, रमेश तौरानी, बप्पी लाहिड़ी और सतीश कौशिक सहित कई सितारे शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट एक्ट्रेस निक्की तंबोली को हुआ कोरोना