सबसे बड़ा फैसला

आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस के विकराल होते खतरे को महसूस कर सोमवार की रात मोदी सरकार ने अब तक का सबसे बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने देश के दिल्‍ली, महाराष्‍ट्र, वेस्‍ट बंगाल, पंजाब व बिहार समेत 30 राज्‍यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 548 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान किया है। इस ऐलान के साथ ही कल से लगभग पूरे देश में लॉकडाउन रहेगा।

यह भी पढ़ें- KGMU में कोरोना वायरस से संक्रमित फिर दो मामले आए सामने, UP में  पॉजिटिव केस की संख्‍या हुई 33, जौनपुर को भी किया गया लॉकडाउन

इन राज्‍यों व केंद्र शासित प्रदेशों में चंडीगढ़, दिल्‍ली, गोवा, जम्‍मू एंड कश्‍मीर, नागालैंड, राजस्‍थान, उत्‍तराखंड, पश्चिम बंगाल, लद्दाख, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, त्रिपुरा, तेलंगाना, छत्‍तीसगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, महाराष्‍ट्र, आंध्र प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, तमिलनाडु, केरला, हरियाणा, दमन दीव एंड दादर नगर हवेली, पुंडुचेरी, अंडामान निकोबार, गुजरात, कर्नाटका व असम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- जनता कर्फ्यू को लेकर पीएम मोदी का बड़ा संदेश, सफलता नहीं इसको मानें लंबी लड़ाई की शुरूआत

वहीं उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश व ओडिशा में अभी पूरी तरह से तालाबंदी नहीं लागू की गयी है। हालांकि समझा जा रहा है कि कल तक इन राज्‍यों को भी पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया जाएगा।

इसके साथ ही आज कोरोना वायरस के चलते दो लोगों की जान जानें के बाद अब देशभर में जहां मौतों का आंकड़ा नौ तक पहुंच गया है। वहीं सोमवार रात देश भर से कुल 471 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें- ट्रेन के बाद फ्लाइट पर कोरोना वायरस का ब्रेक, कल आधी रात से घरेलू उड़ानों पर सरकार ने लगाई रोक

दूसरी ओर कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन की घोषणा के बावजूद लोगों के अनावश्यक घरों से निकलने पर कई राज्यों ने भी आज सख्त कदम उठाएं हैं। पंजाब और चंडीगढ़ ने कर्फ्यू लगा दिया है। राजस्थान ने सेना की मदद लेने का फैसला किया है तो राजधानी दिल्ली में कर्फ्यू लगाए जाने की तैयारी है। इसके साथ ही महाराष्‍ट्र में भी कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है।

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी, देश में मिलें 471 केस पॉजिटिव, मौत का आंकड़ा भी बढ़कर हुआ नौ