भारत में कोरोना ने तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में पहली बार आए 3.14 लाख से अधिक केस, 2104 की मौत

कोरोनो वायरस

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना संक्रमण के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के जितने नए मामले सामने आए हैं उतने आज से पहले कभी नहीं आए थे और किसी भी देश में नहीं आए थे। एक दिन में तीन लाख से अधिक कोरोना केस सामने आए हैं। वहीं सिर्फ कोरोना के नए मामलों में ही तेजी से बढ़ोतरी नहीं हो रही है बल्कि देश में कोरोना की वजह से मरने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना के 314,835 नए कोरोना केस आए है। जिसके बाद अब देश में कुल कोरोना मामलों का आंकड़ा बढ़कर 15930965 तक पहुंच गया है और देश के एक्टिव कोरोना मामलों का आंकड़ा बड़कर 2291428 तक पहुंच चुका है।

यह भी पढ़ें- देश में बढ़ी कोरोना की दहशत, एक दिन में 1,619 मरीजों की ली जान, मिले 2.74 लाख से ज्यादा नए संक्रमित

वहीं इसी अवधी में देशभर में कोरोना संक्रमण की वजह से 2104 लोगों की जान गई है। अकेले महाराष्ट्र में 519 लोगों की मौत एक ही दिन में दर्ज की गई है। इसके अलावा दिल्ली में 277, छत्तीसगढ़ में 191, उत्तर प्रदेश में 162, कर्नाटक में 149 और गुजरात में 121 लोगों की जान गई है।

देश में कोरोना के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 22 लाख के पार है और इसमें अकेले महाराष्ट्र में ही 6.85 लाख से ज्यादा केस है, महाराष्ट्र के अलावा उत्तर प्रदेश में 2.23 लाख से ज्यादा, कर्नाटक में 159 लाख से ज्यादा, केरल में 1.18 लाख से ज्यादा, छत्तीसगढ़ में 1.25 लाख से ज्यादा और दिल्ली में 85 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं।

यह भी पढ़ें- Pfizer ने भारत में कोरोना वैक्‍सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने का आवेदन लिया वापस