देश में 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 43,393 संक्रमित, 911 लोगों की हुई मौत

कोरोना वायरस
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले पहले के मुकाबले कम तो हो रहे हैं, लेकिन अभी भी रोजाना हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 43,393 नए मामले सामने आए हैं। जबकि मौतों के आंकड़ों ने फिर चिंता बढ़ा दी है।

वहीं पिछले 24 घंटे में 911 लोगों की मौतें दर्ज की गई। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (9,083) और केरल (13,722) दर्ज किए गए है जो कि चिंता का कारण बन रहे हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,90,708 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 42,70,16,605 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के नियंत्रण के लिए देश के आठ राज्यों में अभी भी पूर्ण लॉकडाउन जैसी पाबंदियां है। जिनमें पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु, मिजोरम, गोवा औऱ पुडुचेरी शामिल है। यहां पिछले लॉकडाउन की तरह अब भी कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद ओमान ने भारत-पाकिस्तान समेत 24 देशों पर लगाया ट्रैवल बैन

वहीं देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंशिक लॉकडाउन लागू है। यहां प्रतिबंधों के साथ छूट भी है। इनमें केरल, बिहार, दिल्ली, कर्नाटक,महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, नगालैंड, असम, मणिपुर, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश और गुजरात शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- UP में 24 घंटे मिले कोरोना के 120 नए संक्रमित,11 लोगों की मौत