ऐसे बनाएं पालक कढ़ी, आपके मेहमान नहीं भूल पाएंगे स्वाद

पालक कढ़ी

आरयू वेब टीम। न्यूट्रिशन व आयरन से भरपूर पालक का सेवन करने से शरीर में हीमोग्लोबिन लेवल सही रहता है। इसलिए हमें किसी न किसी रूप में पालक का सेवन जरूर करना चाहिए। पालक से इम्यून सिस्टम को भी दुरस्त रखा जा सकता है। इसके सेवन से शरीर में मौजूद हानिकारक तत्व बाहर निकल जाते हैं।

पालक से कई तरह के व्यंजन बनते हैं। आज हम आपको बताएंगे पालक कढ़ी बनाने की रेसिपी। जिसका स्वाद आपके मेहमान कभी नहीं भूल पाएंगे। पालक कढ़ी बनाने के लिए चाहिए ये सामग्री।

यह भी पढ़ें- घर पर इन आसान तरीके से बनाए ज्यादा टेस्टी व हेल्दी आटा मोमोज

पांच कप कटा हुआ पालक

तीन कप फेंटा हुआ दही

पानी आवश्यकतानुसार

½ कप बेसन

दो टेबलस्पून धनिया पाउडर

¾ टीस्पून जीरा और हल्दी पाउडर

एक टीस्पून कसूरी मेथी

तीन से चार साबुत लाल मिर्च

एक टेबलस्पून बारीक कटा हुआ अदरक और लहसुन

¼ कप कटा हुआ प्याज

¼ कप तेल

नमक स्वादानुसार

पालक कढ़ी बनाने की विधि

एक कटोरे में दही, पानी, बेसन, धनिया पाउडर और नमक डालकर पतला घोल बना लें। अब कड़ाही में तेल गर्म करें और जीरे का छौंक लगाएं। फिर प्याज और अदरक-लहसुन डालकर भून लें। दही-बेसन का घोल डालकर लगातार चलाते हुए धीमी आंच पर 40-45 मिनट तक पकाएं। गाढ़ा होने पर बीच-बीच में पानी डालकर पकाएं। पालक और कसूरी मेथी डालकर पांच मिनट और पकाएं।

अब एक पैन में बचा हुआ तेल गर्म करके सूखी मिर्च का छौंक लगाएं। छौंक को कढ़ी में मिला दें। चावल के साथ गर्मागर्म सर्व करें।

यह भी पढ़ें- आसान तरीके से घर पर बनाए रेस्‍टोरेंट जैसी कढ़ाई पनीर