देश में बढ़ी कोरोना की दहशत, एक दिन में 1,619 मरीजों की ली जान, मिले 2.74 लाख से ज्यादा नए संक्रमित

बेकाबू हुए कोरोना
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर बढ़ता ही जा रहा है। प्रतिदिन नए कोरोना संक्रमितों और कोविड से मरने वालों के आंकडे में हो रहे भारी एजाफे ने देश में दहशत पैदा कर रखी है। सोमवार को 24 घंटों में 2.74 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं और 1,619 लोग ने इस संक्रमण के कारण जिंदगी की जंग हार गए हैं। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में सर्वाधिक रिकॉर्ड 2,73,810 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, इसी के साथ देश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,50,61,919 हो गई है। इसी अवधी में  1,619 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया, जिसके साथ कोविड से मरने वालों की संख्या 1,78,769 पहुंच गई। महामारी के दस्तक देने से लेकर अब तक एक दिन में मिले नए कोरोना मरीजों की यह सर्वाधिक संख्या है।

यह भी पढ़ें- देश में सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा कोरोना, 24 घंटे में समाने आए 2,61,500 नए संक्रमित, 1501 मरीजों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। पिछले 24 घंटों में 1,44,178 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं, इसी के साथ देश में अब तक 1,29,53,821 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं। रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या करीब आधी है। फिलहाल, देश में सक्रिय मामले बढ़कर 19,29,329 पहुंच गए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या अमेरिका के बाद सर्वाधिक भारत में है।

यह भी पढ़ें- कोरोना के प्रकोप से JEE मेन 2021 की परीक्षा हुई स्‍थगित