केजरीवाल ने कहा दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर, हालात पर रख रहे नजर

कोरोना की पाबंदियां खत्म

आरयू वेब टीम। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा है कि राजधानी में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और ये संक्रमण की तीसरी लहर है। उन्होंने कहा कि संक्रमण जिस तरह से बढ़ा है, उसको देखते हुए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं और सरकार हालात पर नजर रख रही है।

केजरीवाल राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 6725 नए मामले सामने आए हैं। ये एक दिन में नए मामलों के लिहाज से रिकॉर्ड है। इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि शहर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। हम इसे तीसरी लहर कह सकते हैं। हम हालात पर नजर रखे हुए हैं और जरूरी कदम उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 83 लाख के पार, 24 घंटों में मिलें 46 हजार से अधिक नए मरीज, 514 की मौत

वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि इसे हम तीसरी लहर कह सकते हैं। साथ में ये भी देखिए कि हमने पिछले 15 दिनों के दौरान कोरोना की टेस्टिंग अधिक की है, इसकी वजह से भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अब रैपिड एंटीजन जांच के स्थान पर आरटीपीसीआर जांच पर जोर देगी। इसके तहत अब रेस्तरां कर्मी, सैलूनकर्मियों की आरटीपीसीआर जांच की जाएगी। यहां तक कि बाजारों में लगने वाले शिविरों में भी आरटीपीसीआर पर ही जोर दिया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि कन्टेनमेंट जोन बढ़ाए जा रहे है। अगर तीन-चार केस भी हैं तो वहां कन्टेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। जैन सत्येंद्र जैन ने कहा है कि हमने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते संभावित मामलों के मद्देनजर पहले ही प्राइवेट अस्पतालों के अंदर 80 फीसदी आइसीयू बेड कोरोना पीड़ितों के लिए आरक्षित किए थे, जिस पर दिल्ली हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी। इस आदेश के खिलाफ अब हम सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते 6800 बेड इस्तेमाल में हैं, जबकि कुल 9000 बेड हमारे पास हैं।

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली में बढ़ते कोरोना मामले पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा, 15 दिन से की जा रही अग्रेसिव कांटेक्ट ट्रेसिंग, इसलिए नंबर बढ़ा