मौलाना ने मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई से किया इंकार

बागपत मस्जिद

आरयू संवाददाता, बागपत। यूपी के बागपत मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ने के मामले में मस्जिद के संचालक ने युवक के खिलाफ कार्रवाई से मना कर दिया है। पुलिस को दिए गए बयान में संचालक ने युवक पर कार्रवाई की बात से इनकार किया है।

मौलाना का पुलिस से कहना है कि युवक गांव का ही रहने वाला है और परिचित है, इसलिए वह कार्रवाई नहीं चाहते। गौरतलब है कि खेकड़ा थाना क्षेत्र के विनयपुर गांव की मस्जिद में मंगलवार (तीन नवंबर) को मनु पाल बंसल नामक युवक ने हनुमान चालीसा का पाठ किया था।

दरअसल, मथुरा के नंदबाबा मंदिर में नमाज पढ़ने के बाद विवाद बढ़ा। इस घटना के बाद बागपत की एक मस्जिद में युवक का हनुमान चालीसा का पाठ करना चर्चा का कारण बना गया। वहीं, किसी भी अनहोनी से बचने के लिए फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें- आर्थिक संकट, कोरोना व नौकरियां जाने जैसी समस्याएं नहीं सुलझीं, तो लोग मांग सकते हैं PM मोदी का इस्तीफा: संजय राउत

बागपत के खेकड़ा थाना क्षेत्र के विनयपुर गांव की मस्जिद में घुसकर मनु पाल बंसल नाम के युवक ने मोबाइल में हनुमान चालीस चलाकर पाठ किया। इतना ही नहीं, इस दौरान युवक फेसबुक पर भी लाइव रहा और अपने दोस्तों को मस्जिद में लाइव हनुमान चालीसा की वीडियो दिखाई। पहले मनु पाल बंसल फेसबुक पर लाइव हुआ और उसके बाद मस्जिद में हनुमान चालीसा की आवाज गूंजने लगी।

इस बाबत युवक ने कहा कि उसने सांप्रदायिक सौहार्द स्थापित करने के लिए मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ किया है। दावा किया गया कि मनु पाल ने इमाम से भी इसकी परमिशन ली थी और उसके बाद उसने मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ किया था। पता चला है कि मनु पाल बंसल बीजेपी का कार्यकर्ता और जनसंख्या फाउंडेशन का पदाधिकारी है। किसी अनहोनी से बचने के लिए फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें- बागपत में मार्निंग वॉक पर निकले भाजपा के पूर्व जिलाध्‍यक्ष की गोली मारकर हत्‍या