अब सीओ कैंट कार्यालय के पास युवक की गला रेतकर हत्‍या के बाद मिली लाश

गला रेतकर हत्या
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। राजधानी में एक बार फिर हत्‍यारें पुलिस पर हावी हो गए हैं। हसनगंज व गोसाईगंज में हुई दो महिलाओं की सनसनीखेज हत्‍या के मामले में पुलिस हाथ-पैर ही मार रही थी कि सीओ कैंट कार्यालय के पास 26 वर्षीय युवक की गला रेतकर हत्‍या करने के बाद आज सुबह लाश मिलने से सनसनी फैल गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची आलमबाग पुलिस ने शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजकर छानबीन शुरु कर दी है। वहीं बाद में मॉच्‍युरी पहुंचे युवक के परिजनों ने उसकी पहचान आलमबाग निवासी कुलदीप रावत के रुप में की।

यह भी पढ़ें- राजधानी में हत्‍या के बाद बोरे में मिली महिला की न्‍यूड बॉडी, रेप की आशंका

मिली जानकारी के अनुसार सुबह लोगों ने सीओ कैंट कार्यालय के पीछे तेलीबाग में सड़क किनारे एक युवक की रक्‍तरंजित लाश देख इसकी सूचना पुलिस को दी। युवक का गला किसी धारदार हथियार से रेता गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की फोटोग्राफी कराने के बाद पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं फोटो और मॉच्‍युरी में लाश देखने के बाद मृतक की पहचान आलमबाग के ही बेलहा क्षेत्र निवासी राम आधार रावत ने अपने बेटे कुलदीप के रुप में की।

घर से मेले में जाने की बात कहकर निकला था कुलदीप

इंस्‍पेक्‍टर आलमबाग ने बताया कि पेशे से राजमिस्‍त्री रामआधार का बेटा कुलदीप इलाके के ही एक दुकान पर नौकरी करता था। कल रात साढ़ें नौ बजे वह तेलीबाग में लगे मेले में जाने की बात कहकर घर से निकला था। समझा जाता है कि देर रात कुलदीप के ही जानने वालों ने धोखे से उसकी गला रेतकर हत्‍या की होगी।

यह भी पढ़ें- बरामदे में परिवार के साथ सो रही महिला की गोली मारकर हत्‍या

वहीं रात करीब नौ बजे तक परिजनों ने किसी के खिलाफ मुकदमा नहीं दर्ज कराया था। कुलदीप का पत्‍नी से भी विवाद होने की बात सामने आई है। साथ ही सीओ आलमबाग के अनुसार यह बात भी अभी साफ नहीं हो सकी है कि कुलदीप की हत्‍या कहां की गई है।

यह भी पढ़ें- राजधानी की भीड़ भरी मार्केट में दिनदहाड़े होटल मालिक की गोली मारकर हत्‍या