भारत में इस साल पहली बार एक दिन में सामने आए कोरोना के करीब 41 हजार नए संक्रमित, 188 ने गंवाई जान

कोरोना संक्रमण
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा। देश शनिवार को करीब चार महीने पुरानी स्थिति में लौट गया है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामले करीब 41 हजार पहुंच गए है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आकंड़ो के मुताबिक 24 घंटे में सर्वाधिक 40,953 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में कोरोना के 40,953 नए केस सामने आए हैं। वहीं इसी दौरान करीब 188 लोगों की मौतें हुई हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 15 लाख 55 हजार 284 हो गए हैं। कुल एक लाख 59 हजार 558 लोगों की जान जा चुकी है।

यह भी पढ़ें- अब पुणे के डॉक्टर को वैक्सीन की दूसरी डोज के बाद हुआ कोरोना, राज्‍य व केंद्र सरकार को लेटर लिखकर कही ये बात

वहीं अब तक एक करोड़ 11 लाख सात हजार 332 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर दो लाख 88 हजार 394 हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं। मंत्रालय की मानें तो भारत में कोरोनामुक्त होने की दर 96.25 फीसदी, जबकि सक्रिय मामलों का स्तर 2.35 प्रतिशत पर पहुंच गया है। वहीं, संक्रमण से होने वाली मौतों की दर 1.38 फीसदी हो गई है।

बता दें कि महाराष्ट्र, केरल, गुजरात, मध्यप्रदेश और दिल्ली सरीखे अन्य राज्यों में फिर से कोरोना बेकाबू होता दिख रहा है। महाराष्ट्र में हर रोज 25 हजार से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पुणे और मुंबई में रिकॉर्ड मामले आ रहे हैं। पिछले साल भी महाराष्ट्र की स्थिति सबसे अधिक बेकाबू हो गई थी।

वहीं बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर व जबलपुर में 21 मार्च रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा। 31 मार्च तक इन तीनों शहरों में स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे। ये फैसला शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बुलाई गई बैठक में लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के प्रकरण बढ़ रहे हैं। फिर से गंभीर स्थिति न हो, इससे बचने के लिए मेरा प्रदेश की जनता से अनुरोध है कि सभी अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग रखें, कहीं भीड़ न करें तथा कोरोना संक्रमण को रोकने में अपना योगदान दें।

यह भी पढ़ें- देश में कोरोना ने इस साल फिर तोड़ा रिकॉर्ड, संक्रमण से मरने वालों की संख्‍या में भी भारी इजाफा