यूपी में भी बढ़ रहा कोरोना, लखनऊ के हालात सबसे खराब 24 घंटे में सामने आए 115 नए संक्रमित

यूपी में कोरोना
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। महाराष्‍ट्र समेत देश के कई राज्‍यों में एक बार फिर कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। वहीं अब उत्तर प्रदेश में भी बढ़ते संक्रमितों की संख्‍या ने सबकी चिंता बढ़ा दी है। पिछले पांच दिन से नए संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है। शनिवार को सामने आए आंकड़ों के अनुसार यूपी में 24 घंटे में 442 नए संक्रमित सामने आए हैं। इनमें 115 लखनऊ में हैं, जबकि इसी अवधी में एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है।

लखनऊ में बिगड़े हालात का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि बीते 24 घंटे में यूपी में मिले कुल कोरोना संक्रमितों में से 25 प्रतिशत से अधिक मरीज अकेले लखनऊ से हैं। आंकड़ो के मुताबिक प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 442 नए लोग मिले हैं। जिनमें नंबर वन पर लखनऊ है, जहां सर्वाधिक 115 संक्रमित मिले हैं। जबकि दूसरे नंबर पर वाराणसी में 34 और तीसरे नंबर पर मुरादाबाद व फिरोजाबाद है, जहां 21-21 नए संक्रमित मिले हैं। जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ते ही एक्शन में आए DM अभिषेक प्रकाश ने जारी किए ये आदेश

वहीं बीते 24 घंटे में 124 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है। प्रदेश में इससे पहले 16 जनवरी को 533 नए संक्रमित मिले थे। इसके बाद फरवरी में संक्रमण का सिलसिला कुछ थमा था, लेकिन मार्च के आते ही इसने गति पकड़ ली है।

गौरतलब है कि देश के पांच राज्यों के साथ ही उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से गति पकडऩे पर लखनऊ के साथ ही वाराणसी, मेरठ, आगरा, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, प्रयागराज व कानपुर में भी जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीमें मुस्तैद हो गई है।

यह भी पढ़ें- UP में कोरोना से 11 लोगों की मौत, 815 नए मरीज आए सामने