#Unlock2: योगी सरकार की गाइडलाइन जारी, यूपी में 31 जुलाई तक बंद रहेंगे स्‍कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल व जिम

अनलॉक-2 की गाइडलाइन
मंत्री व अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करते सीएम योगी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। एक जुलाई से शुरू हो हरे अनलॉक-2 के लिए मंगलवार रात योगी सरकार की ओर से भी गाइडलाइन जारी कर दी गयी है। सरकार ने केंद्र सरकार के नक्‍शे-कदम पर चलते हुए 31 जुलाई तक यूपी के स्‍कूल, कॉलेज व कोचिंग समेत सभी शिक्षण संस्‍थानों के अलावा जिम, स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल, मनोरंज पार्क, थियेटर, बार एवं सभागार समेत इस तरह के अन्‍य स्‍थानों को भी बंद रखने का फैसला किया है।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की ओर से जारी की गयी गाइडलाइन के अनुसार शिक्षण संस्‍थानों के बंद रहने के बावजूद पहले की तरह ऑनलाइन पढ़ाई चलती रहेगी। इसके अलावा यूपी में मेट्रो रेल सेवा व अंतरराष्‍ट्रीय हवाई सेवा भी 31 जुलाई तक बंद रहेगी।

वहीं रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक आवश्‍यक सेवाओं को छोड़कर लोगों के बाहर निकलने व वाहनों के संचालन पर रोक रहेगी।

मेरठ मंडल के जिलों में कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रात दस की जगह आठ बजे से ही लोगों के निकलने पर रोक लगेगी, जो सुबह छह बजे तक रहेगी।

वहीं कन्‍टेनमेंट जोन में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। इन क्षेत्रों में आवश्‍यक सेवाओं के अलावा किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं होगी।

मुख्‍य सचिव की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार 65 साल से अधिक उर्म के बुजुर्ग, दस साल से छोटे बच्‍चे, गर्भवती महिलाओं व एक से अधिक बीमारी से ग्रस्ति व्‍यक्ति को घर से निकलने पर रोक रहेगी। यह लोग जरूरी स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की आवश्‍यकता पड़ने पर ही बाहर निकल सकेंगे।

वहीं पैसेंजर व श्रमिक ट्रेनों से आवगमन, घरेलू हवाई यात्रा व विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों को लाने के लिए मानकों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।

अनलॉक-2 में केंद्र के सभी प्रावधान किए जाएंगे लागू- योगी 

दूसरी ओर गाइडलाइन जारी होने से पहले मंगलवार को सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि एक जुलाई से शुरू हो रहे अनलॉक-2 में केंद्र द्वारा दिए गए सभी प्रावधान लागू किए जाएंगे। प्रावधानों के अनुरूप ही सभी गतिविधियां संचालित की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सभी प्रावधानों का अध्ययन करते हुए पूरी तैयारी के साथ अनलॉक-2 व्यवस्था को लागू किया जाए। साथ ही कहा कि कोरोना संक्रमण का उपचार, बचाव ही है। इसलिए कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रत्येक सावधानी व सतर्कता बरतना आवश्यक है। लोग यथासंभव अनावश्यक आवागमन से बचें।

यह भी पढ़ें- देश से बोले PM मोदी, समय पर लॉकडाउन व अन्य फैसलों ने बचाया लाखों लोगों का जीवन, ये खास बातें भी कहीं

योगी ने कहा कि टेस्टिंग क्षमता व कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जाए। साथ ही निर्देश दिए कि कोविड हेल्प डेस्क में इंफ्रारेड थर्मामीटर एवं पल्स ऑक्सीमीटर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। वहीं सभी अस्पतालों के ‘होल्डिंग एरिया’ में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने तथा चिकित्सालयों में व्हील चेयर तथा स्ट्रेचर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। मालूम हो कि किसी अस्पताल में होल्डिंग एरिया वह आपात विभाग क्षेत्र होता है, जहां गंभीर रूप से बीमार मरीजों को आईसीयू में स्थानांतरित करने से पहले अस्थाई तौर पर रखा जाता है।

सीएम ने आगे कहा कि एक जुलाई 2020 से संचारी रोग नियंत्रण अभियान प्रारंभ हो रहा है। संचारी रोगों के साथ-साथ कोविड-19 को नियंत्रित करने में स्वच्छता की बड़ी भूमिका है। इसके लिए उन्होंने ग्रामीण तथा शहरी इलाकों में मिशन मोड पर स्वच्छता अभियान संचालित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें- सपा के दिग्‍गज नेता बेनी प्रसाद के बेटे की मौत, ठीक होने के बाद फिर मिले थे कोरोना पॉजिटिव

इसके अलावा योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गौ-आश्रय स्थलों पर गौवंश के लिए भूसे के साथ-साथ हरे चारे की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जबकि टिड्डी दल द्वारा कृषि को कोई नुकसान न पहुंचे, इसके लिए रसायनों के छिड़काव के व्यापक प्रबंध किए जाएं।