शाहनवाज आलम की गिरफ्तारी पर फूटा कांग्रेस का गुस्‍सा, प्रदर्शन के लिए जा रहे प्रदेश अध्‍यक्ष समेत दर्जनों गिरफ्तार

शाहनवाज आलम
पुलिस से जूझते अजय कुमार लल्लू के अलावा मुकेश चौहान, अनूप पटेल व अन्य ।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कांग्रेस अल्‍पसंख्‍यक प्रकोष्‍ठ के प्रभारी शाहनवाज आलम की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को कांग्रेसियों का गुससा फूट पड़ा। पुलिस की कार्रवाई को अलोकतांत्रिक बताते हुए आज प्रदर्शन करने जा रहें कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ताओं को पुलिस ने घेराबंदी का कांग्रेस मुख्‍यालय के पास ही रोक लिया।

जिससे भड़के कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू समेत कांग्रेस के तमाम नेता व कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी नोकझोक व धक्‍का-मुक्‍की हुई। जिसपर पुलिस ने बलपूर्वक अजय कुमार लल्‍लू, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता अराधना मिश्रा मोना समेत दर्जनों नेता व कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करते हुए बसों में भरकर ईको गार्डेन पहुंचाया। जहां देर तक कांग्रेस का प्रदर्शन जारी रहा। हालांकि ऊपर से आदेश नहीं मिलने पर पुलिस ने देर शाम कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ताओं को ईको गार्डेन से रिहा कर दिया।

पूरे यूपी में भाजपा सरकार चला रही दमन का चक्र- अजय कुमार 

वहीं पुलिस की कार्रवाई को अलोकतांत्रिक बताते हुए अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पूरे यूपी में भाजपा सरकार दमन का चक्र चला रही है। आये दिन पुलिस के दम पर लोकतंत्र को कुचला जा रहा है। इसी क्रम में बीती रात अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम को अवैध तरीके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि शाहनवाज आलम का मुकदमें व चार्जशीट में कही नाम भी नहीं है।

प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जनता के मुद्दों पर आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भाजपा सरकार यूपी पुलिस को दमन का औजार बनाकर दूसरी पार्टियों को आवाज उठाने से रोक सकती है, हमारी पार्टी को नहीं। यह पुलिसिया कार्रवाई दमनकारी और आलोकतांत्रिक है।

शाहनवाज आलम की गिरफ्तारी योगी सरकार का द्वेषपूर्णता भरा कदम- मोना

इस मामले में कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि शाहनवाज आलम की गिरफ्तारी योगी सरकार का राजनीतिक द्वेषपूर्णता भरा कदम है। सरकार विपक्ष की आवाज दबाना चाहती। कांग्रेस के बढ़ते प्रभाव से भी योगी सरकार की बौखलाहट साफ दिख रही है।

कांग्रेस अनुसूचित विभाग के उपाध्यक्ष तनुज पुनिया ने कहा है कि  इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय के लोकप्रिय छात्रनेता रहे और दलितों-वंचितों के लड़ाई लड़ने वाले यूपी अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम की असंवैधानिक गिरफ्तारी योगी आदित्यनाथ की सरकार को बहुत महंगी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने कहा, मजदूरों को लाना ही नहीं चाहती योगी सरकार, इसलिए करती रही बहानेबाजी, मायावती को भी बताया BJP का प्रवक्‍ता

तनुज पुनिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि कल रात हजरतगंज कोतवाली शाहनवाज आलम के बारे में पता करने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज कर दिया था। इस लाठीचार्ज में मनोज यादव, अभिमन्यु सिंह, शिवम तिवारी, तारिक, राजेश सिंह काली समेत दर्जनों कार्यकर्ता घायल हो गए।

आज प्रदर्शन के दौरान अजय कुमार लल्‍लू व अराधना मिश्रा मोना के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक रामसिंह, प्रशासन प्रभारी दिनेश सिंह, महासचिव विश्‍वविजय सिंह, मनोज यादव, लखनऊ प्रभारी सचिव रमेश शुक्ला, शहर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान व कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्‍ता डॉ. अनूप पटेल समेत कांग्रेस के तमाम नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें।