पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में बैलगाड़ी लेकर सड़क पर उतरी कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

कांग्रेस बैलगाड़ी
पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन करते कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। पेट्रोल व डीजल के दामों में एक ओर लगातार बढ़ोतरी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस इसे जनविरोधी बताते हुए लगातार मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। सोमवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों की मांग को लेकर कांग्रेस ने राजधानी लखनऊ में विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया।

हाथों में डीजल व पेट्रोल मल्‍यू वृद्धि व मोदी सरकार विरोधी नारे लिखे बैनर पोस्‍टर लिए कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता आज बैलगाड़ी पर सवार होकर लोकभवन के पास पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। बड़ी संख्‍या में प्रदर्शनकारियों को देख पुलिस ने उन्‍हें रोकने की कोशिश की। जिसपर प्रदर्शन में मौजूद कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता अराधना मिश्रा ‘मोना’ व कांग्रेस शहर अध्‍यक्ष मुकेश सिंह चौहान से पुलिस की तीखी बहस हो गयी।

कांग्रेस बैलगाड़ी

प्रदर्शनकारियों को नहीं मानता देख पुलिस ने कांग्रेस के दर्जनों नेताओं व कार्यकर्ताओं को जबरन बसों में भरने के साथ ही ईको गार्डेन पहुंचाया। हजरतगंज से ईको गार्डेन तक कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता पेट्रोल-डीजल के दामों को कम करने की मांग को लेकर मोदी सरकार विरोधी नारेबाजी करते रहें। देर शाम पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को ईको गार्डेन से रिहा कर दिया।

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी के विरोध में लल्‍लू ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ खीची इक्‍का गाड़ी, बस में ठूंसकर ले गयी पुलिस

भीषण वृद्धि से आम जनता कराह रही: आराधना मिश्रा

वहीं प्रदर्शन के दौरान आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने कहा कि देश में आजादी के बाद पहली बार डीजल का दाम पेट्रोल से अधिक हो गया है। आज आम आदमी पर भारी मंहगाई का बोझ है। डीजल के दामों में भारी वृद्धि से जहां मंहगाई बढ़ी है, वहीं किसानों को सबसे अधिक आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि आम जनता भी इस भीषण वृद्धि से कराह रही है।

कांग्रेस लगातार सरकार से मूल्य वृद्धि को वापस लिये जाने की मांग को लेकर सड़कों पर आंदोलन कर ही, लेकिन जनविरोधी मोदी सरकार आम जनता के हितों पर कुठाराघात करने पर उतारू है।

…डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ाना जनविरेाधी कदम: मुकेश सिंह

वहीं प्रदर्शन का नेतृत्‍व कर रहे मुकेश सिंह चौहान ने मोदी सरकार से बिना देर किए पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि दुनिया में कच्चे तेल के दाम न्यूनतम स्तर पर है फिर भी डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ाया जाना जनविरेाधी कदम है। आजादी के बाद से कभी भी इनके दामों में इतनी वृद्धि नहीं हुई थी।

कांग्रेस बैलगाड़ी

प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक श्यामकिशोर शुक्ल, प्रदेश कांग्रेस के सचिव एवं लखनऊ प्रभारी रमेश शुक्ला, ममता चौधरी, अमरनाथ अग्रवाल, अशोक सिंह, रफत फातिमा, डॉ. मंजू दीक्षित,  सम्पूर्णानन्द मिश्रा, सुशीला शर्मा, राजेश सिंह काली, डॉ. शहजाद आलम, अरशी रजा, नरेश बाल्मीकि, विजय सक्सेना, सुनील दुबे, आरसी उत्‍प्रेती, रमेश मिश्रा, वेद प्रकाश त्रिपाठी, प्रदीप सिंह, शैलेन्द्र तिवारी, विशाल राजपूत, ब्रजेश सिंह, अनस रहमान, मोहम्‍मद तारिक, परवीन खान, केके शुक्ला, जेपी मिश्रा, अशोक उपाध्याय, शाहिद अली, प्रभाकर मिश्रा समेत कांग्रेस के अन्‍य कार्यकर्ता मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- 20वें दिन भी पेट्रोल-डीजल कि कीमतों में वृद्धि जारी, पेट्रोल का दाम भी पहुंचा 80 के पार