पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी के विरोध में लल्‍लू ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ खीची इक्‍का गाड़ी, बस में ठूंसकर ले गयी पुलिस

इक्‍का गाड़ी

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने आम जनता की जेब पर खासा बोझ बढ़ा दिया है। वहीं गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने इस मंहगाई के विरोध में अपने कार्यकर्ताओं के साथ इक्‍का गाड़ी खीची। कांग्रेस के प्रदेश मुख्‍यालय से शुरू हुआ विरोध-प्रदर्शन को हजरतगंज पहुंचने पर पुलिस ने मशक्‍कत करते हुए रोक दिया। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों व पुलिस में धक्‍का-मुक्‍की हुई अंत में पुलिस ने घेराबंदी करते हुए अजय कुमार लल्‍लू समेत कांग्रेस के अन्‍य नेता व कार्यकर्ताओं को बसों में ठूंसकर धरनास्‍थल ईको गार्डेन पहुंचाया। जहां से देर शाम पुलिस ने सभी को छोड़ दिया।

वहीं आज प्रदर्शन के दौरान अजय कुमार लल्‍लू ने पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर कहा कि मुनाफाखोर भाजपा सरकार देश कि जनता की खून-पसीने कि कमाई पर खुलेआम डाका डाल रही।

यह भी पढ़ें- तेल की कीमतों में एजाफा जारी, पहली बार 80 रुपए के उपर पहुंचा डीजल का दाम

प्रदेश अध्‍यक्ष ने तर्क देते हुए कहा कि कांग्रेस की पिछली केंद्र सरकार में पेट्रोल का उत्पाद शुल्क 9.20 रुपया और डीजल का 3.40 पैसा था, लेकिन जनता विरोधी भजापा सरकार ने भारी बढ़ोतरी करते हुए पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क बढ़कर 23.38 रुपया, जबकि डीजल पर 28.37 रुपया कर दिया है।

किसानों का जिक्र करते हुए लल्‍लू ने कहा कि डीजल पर करीब नौ गुना शुल्‍क बढ़ा दिया गया है, जबकि इस कोरोना माहमारी में किसान बहुत संकट में है। उनके पास फूटी कौड़ी नहीं है। ऐसे वक्‍त में यह गरीब व किसान विरोधी भाजपा सरकार मुनाफाखोरी के चलते दाम बढ़ा रही। इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस जनविरोधी सरकार के खिलाफ हम सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें- राहुल का तंज, मोदी सरकार ने कोरोना महामारी व पेट्रोल-डीजल की कीमतें कर दी हैं “अनलॉक”

प्रदर्शन करने वालों में अजय कुमार लल्लू के अलावा पूर्व विधायक श्यामकिशोर शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन अनूप गुप्ता एवं दिनेश सिंह, महामंत्री मनोज यादव, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्‍ता डॉ. अनूप कुमार पटेल व बृजेंद्र कुमार सिंह, अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन  शाहनवाज आलम, शहर अध्यक्ष मुकेश सिंह चैहान, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ममता चौधरी व ललन कुमार समेत दर्जनों अन्‍य कार्यकर्ता भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- लगातार 18वें दिन तेल की कीमत में बढ़ोतरी, देश में पहली बार पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल