PM मोदी के डिटेंशन सेंटर के दावों पर राहुल का वार, भारत माता से झूठ बोलते हैं RSS के प्रधानमंत्री

किसानों के खिलाफ जवान
राहुल गांधी। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। देश में ‘डिटेंशन सेंटर’ नहीं होने से जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथित बयान को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को उन पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि ‘आरएसएस के प्रधानमंत्री’ भारत माता से झूठ बोलते हैं।

राहुल गांधी ने आज सोशल मीडिया के माध्‍यम से असम में डिटेंशन सेंटर से जुड़ी एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा ‘आरएसएस के प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलते हैं। साथ ही राहुल ने अपने ट्वीट के साथ #झूठझूठझूठ हैशटैग का भी इस्तेमाल करते हुए जो वीडियो साझा किया है वो असम में तैयार किए जा रहे डिटेंशन सेंटर का है। इतना ही नहीं उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वो भाषण भी ट्वीट किया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी बोले थे कि देश में एक भी डिटेंशन सेंटर नहीं है।

यह भी पढ़ें- आभार रैली में बोले प्रधानमंत्री, पिछली सरकारों ने दिल्लीवासियों की समस्या को ईमानदारी से हल करने की नहीं दिखाई इच्छा

गौरतलब है कि दिल्ली में हुई आभार रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता संशोधन एक्ट, नेशनल रजिस्टर ऑफ रजिस्टर पर सफाई दी थी। इसी दौरान सभा में पीएम ने कहा था, ‘अब भी जो भ्रम में हैं मैं उन्हें कहूंगा कि कांग्रेस और अर्बन नक्सलियों द्वारा उड़ाई गई डिटेंशन सेंटर की अफवाहें सरासर झूठ हैं, बदइरादे वाली हैं, देश को तबाह करने के नापाक इरादे से भरी पड़ी हैं। ये झूठ हैं, झूठ हैं और झूठ हैं।

साथ मोदी ने विपक्ष पर ‘बांटो और राज करो’ के आधार पर लोगों के बीच डर फैलाने और संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। उन्होंने व्यापक प्रदर्शन के बीच इस विषय से जुड़ी चिंताओं को दूर करने की कोशिश करते हुए कहा कि इस कानून का और ‘एनआरसी’ का भारतीय मुसलमानों से कोई लेना देना नहीं है।

यह भी पढ़ें- मोदी की “आभार रैली” के बाद केजरीवाल ने कहा, दिल्‍ली की जनता के साथ फिर हुआ धोखा

इस संशोधित नागरिकता कानून का पुरजोर बचाव करते हुए प्रधानमंत्री ने एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह कानून पड़ोसी देशों में धार्मिक आधार पर प्रताड़ित हुए अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने के लिए है तथा यह किसी व्यक्ति के अधिकारों को नहीं छीनेगा। उन्होंने लोगों से शांति की अपील भी की थी।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1210062130415693825?s=20

यह भी पढ़ें- लखनऊ में अटल प्रतिमा का अनावरण कर बोले प्रधानमंत्री, CAA पर हिंसा करने वाले खुद से पूछें, क्या सही है उनका रास्ता