यूपी में कोरोना के पांच सौ नए मरीजों की पुष्टि, 28 प्रतिशत संक्रमित अकेले लखनऊ में मिलें

यूपी में कोरोना

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार को यूपी में कोरोना के 496 नए संक्रमित मिले हैं। इसी अवधी में एक संक्रमित की मौत भी हुई हैं। वहीं बात करें लखनऊ की तो 141 संक्रमितों के साथ ही आज भी नंबर वन पर बना है। दूसरे नंबर पर आज एक बार फिर वाराणसी है, यहां बीते 24 घंटों में 32  कोरोना मरीज मिलें हैं, जबकि तीसरे नंबर पर प्रयागराज है, जहां 30 संक्रमित मिले हैं।

उत्‍तर प्रदेश स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटें में कुल 496 नए संक्रमित मिले हैं, जिसके साथ ही यूपी में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3036 हो गया है। राजधानी के अलावा कानपुर, बरेली गाजियाबाद, नोएडा, मुरादाबाद, अलीगढ़, वाराणसी आदि जिलों में संक्रमण बढ़ा है, जबकि श्रावस्ती, संभल महोबा और सिद्धार्थनगर कोरोना मुक्त हो गए थे, लेकिन फिर यहां नए केस मिले है। अब सिर्फ कासगंज कोरोना मुक्‍त है।

यह भी पढ़ें- यूपी में भी बढ़ रहा कोरोना, लखनऊ के हालात सबसे खराब 24 घंटे में सामने आए 115 नए संक्रमित

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मार्च में मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है। शनिवार को 442 रोगी मिले थे। उसी से पहले 20 मार्च को 442, 19 मार्च को 393, 18 मार्च को 321, 17 मार्च को 261, 16 मार्च को 228, 15 मार्च को 151, 14 मार्च को 178 मरीज मिले थे। इस तरह लगातार संक्रमितों की संख्‍या यूपी में भी बढ़ रही है।

वहीं इससे पहले यूपी में जनवरी और फरवरी में संक्रमण तेजी से कम हुआ था। एक मार्च को जब 87 रोगी मिले तो लगा कि अब संक्रमण की रफ्तार कम होगी, लेकिन अब प्रतिदिन मिलने वाले मरीजों की संख्या में पांच गुना तक बढ़ोतरी हो गई है।

यह भी पढ़ें- सावधान: यूपी में एक दिन में बढ़े कोरोना के 50 प्रतिशत नए संक्रमित