#Lockdown: अनाज, दवा व अन्‍य सामानों की होम डिलीवरी के लिए UP में सप्लाई मित्र पोर्टल शुरू, 9415 व्यापारी व 1218 कम्यूनिटी किचेन से मिलेगी राहत

होम डिलीवरी सप्लाई मित्र

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों में सभी को भोजन उपलब्ध कराना उत्तर प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण कठम उठाये गये है। इसी क्रम में राज्य कर विभाग द्वारा होम डिलीवरी सप्लाई मित्र पोर्टल तैयार किया गया है।

यह जानकारी सोमवार को डिप्टी कमिश्‍नर(प्रशासन) वाणिज्य कर शक्ति प्रताप सिंह ने देते हुए बताया कि इस पोर्टल (http://supplymitra-up.com/) पर यूपी के सभी जनपदों में किराना, राशन व दवा आदि दैनिक उपयोग की वस्तुओं की होम डिलीवरी में व्यापारियों एवं डिलीवरी करने वाले व्यक्तियों के नाम, मोबाइल नंबर, जनपद एवं स्थानीय क्षेत्र से संबंधित सूचना उपलब्ध है। साथ ही पोर्टल पर विभिन्न जनपदों में पका भोजन उपलब्ध कराने वाली स्वयं सेवी संस्थाओं तथा सरकार द्वारा संचालित कम्यूनिटी किचेन से संबधित सूचना भी उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा बयान, कोरोना का एक भी केस बचा तो हम 15 अप्रैल तक लॉकडाउन खोलने की स्थिति में नहीं होंगे

उन्होंने बताया कि इसके अलावा इस पोर्टल पर 9415 ऐसे व्यापारियों की सूचना उपलब्ध है, जो होम डिलिवरी कर रहे हैं, इसके अलावा कुल  1218 भोजन वितरण केंद्रों की सूचना भी पोर्टल पर उपलब्ध है।

भोजन वितरण तथा होम डिलीवरी के लिए इच्छुक व्यक्तियों, संस्थाओं तथा व्यापारियों को स्वयं पोर्टल पर रजिस्टर करने की सुविधा भी दी गई है। पोर्टल को मोबाईल फोन के माध्यम से आसानी से संचालित किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- #Lockdown: सन बाथ लेते हुए सनी लियोनी ने इंस्‍टा पर शेयर की हॉट तस्‍वीरें, पूछा 12वें दिन की गर्मी…

शक्ति सिंह ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक इस सुविधा की जानकारी पहुंचाने की लिए होम डिलीवरी सप्लाई मित्र तथा अन्नपूर्णा नाम से दो फेसबुक पेज भी तैयार किये गये है। कृषि उत्पादन आयुक्‍त आलोक सिन्‍हा द्वारा पोर्टल एवं फेसबुक पेज का शुभारंभ किया गया है।

यह भी पढ़ें- UP में लॉकडाउन के बाद बिना मास्‍क लगाए नहीं होगी बाहर निकलने की इजाजत: मुख्‍यमंत्री