बिहार के उपमुख्‍यमंत्री को भी हुआ कोरोना, एम्‍स में भर्ती

सुशील कुमार मोदी
सुशील कुमार मोदी, फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। बिहार विधानसभा चुनाव में जहां एक ओर नेता जोरों-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हैं। वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण का बढ़ता संकट भी थमता नजर नहीं आ रहा। इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उनकी कोरोन रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें पटना के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस बात की जानकारी गुरुवार को खुद सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर दी। उन्‍होंने कहा कि वो कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं, हालांकि वह ठीक है, लेकिन दो दिनों से कुछ हदतक शरीर का तापमान बढ़ा है, जिसके बाद पटना के एम्स अस्पताल में अब वो भर्ती हो गए हैं। जल्द ही कैंपेन पर वापसी करेंगे।

यह भी पढ़ें- रालोद उपाध्‍यक्ष जयंत चौधरी को हुआ कोरोना, संपर्क में आए लोगों से कि जांच की अपील

वहीं बिहार में सुशील मोदी से पहले भाजपा प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन बीते दिन ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद राजीव प्रताप रूडी, मंगल पांडे ने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया था।

बता दें कि बिहार में पहले चरण के मतदान के लिए एक ही हफ्ता बचा है, 28 अक्टूबर को वोटिंग है। ऐसे में बिहार भाजपा के लिए ये बड़ा झटका है, क्योंकि लगातार कई नेता क्वारेंटाइन हो रहे हैं। ऐसे में बीजेपी के प्रचार कैंपेन पर असर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को हुआ कोरोना, संपर्क में आए लोगों को दी सावधानी बरतने की सलाह