69 हजार शिक्षक भर्ती मामले पर लखनऊ खंडपीठ की डबल बेंच का फैसला सुरक्षित

इलाहाबाद हाई कोर्ट

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले में रोक पर सुनवाई करते हुए सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई कर इलाहाबाद हाईकोर्ट की डबल बेंच ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस मामले में कोर्ट की डबल बेंच दस जून को फैसला सुनाएगी। सरकार ने सिंगल बेंच के फैसले को डबल बेंच में चुनौती दी थी।

सरकार की विशेष अपील पर हाईकोर्ट की डबल बेंच ने सिंगल बेंच के आदेश पर रोक लगाने के फैसले पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है। जस्टिस पंकज कुमार जायसवाल और जस्टिस दिनेश कुमार सिंह की बेंच ने मामले में नौ जून की जगह आज सुनवाई कर फैसला सुरक्षित रख लिया। सरकार ने मामले को अर्जेंट बताते हुए आज सुनवाई की मांग की थी।

यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती को प्रियंका ने बताया UP का व्यापम घोटाला, कहा मेहनती युवाओं के साथ न्‍याय नहीं हुआ तो…

बता दें विवादित प्रश्‍नों को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए परिणाम पर रोक लगाने और स्नाशोधित रिजल्ट घोषित करने की गुहार लागाई थी। इसके बाद तीन जून को हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए यूजीसी से विवादित प्रश्‍नों को लेकर सुझाव देने को कहा था।

यह भी पढ़ें- 69 हजार सहायक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया रोकने के आदेश को योगी सरकार ने दी चुनौती

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट के सिंगल बेंच द्वारा लगाए गए स्टे ऑर्डर मामले को चुनौती दी थी। यह स्पेशल अपील नौ जून के लिए डिवीज़न बेंच के सामने लिस्ट की गई थी, लेकिन सरकार की विशेष अपील पर डिवीजन बेंच जस्टिस पंकज जायसवाल और जस्टिस दिनेश कुमार सिंह ने मामले की सुनवाए सोमवार को की। एग्जामिनेशन रेग्युलेटरी अथॉरिटी (ईआरए) द्वारा राज्य सरकार की तरफ से इस अपील को फाइल की गई।

यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती को लेकर बोले अखिलेश, योगी सरकार युवाओं को सपने चा‍हे जितने दिखाएं, लेकिन सच…