उच्च प्राथमिक

आरयू वेब टीम। 

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी 2018) के उच्‍च प्राथमिक स्तर का रिजल्‍ट बुधवार को शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। इस बार उच्‍च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 33 प्रतिशत से अधिक परीक्षार्थी पास हुए हैं।

हालांकि इस संबंध में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने मंगलवार को मीडिया को बताया था कि परीक्षार्थी अपना परिणाम बुधवार को दोपहर बाद विभाग की वेबसाइट पर देख सकेंगे। जिसके बाद आज अपरान्‍ह रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है।

परिणाम जानने के लिए आप सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in/ पर लॉग ऑन करें। होम पेज पर दिए लिंक उच्च प्राथमिक यूपीटीईटी 2018 परिणाम’ पर क्लिक करें। फिर अपनी आवश्यकता के अनुसार रोल नंबर के अलावा वहां लिखा कोड नीचे दिए गए बॉक्‍स में भरकर क्ल्कि करने के बाद आप रिजल्‍ट देखें।

या फिर नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर आप सीधे भी उच्‍च प्राथमिक स्तर के परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं- http://upbasiceduboard.gov.in/tet_regnoUpperPrimary.aspx

यह भी पढ़ें- बीएड टीईटी 2011 के अभ्‍यर्थियों से बोले, डिप्‍टी सीएम शिक्षामित्रों का किया निपटारा अब आपकी बारी

बताते चलें कि परीक्षा में 5,69,515 अभ्यर्थियों में से 1,88,646 (33.12 प्रतिशत) अभ्यर्थी पास हुए हैं। उल्‍लेखनीय है कि यूपीटीईटी प्राथमिक स्तर की परीक्षा का रिजल्ट पांच दिसंबर को वेबसाइट पर जारी हुआ था। जबकि यूपीटीईटी परीक्षा 18 नवंबर को आयोजित की गई थी।

यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले युवाओं की नाराजगी दूर करने को डेढ़ महीने में योगी सरकार करेगी 69 हजार शिक्षकों की भर्ती

परीक्षा के लिए 17 लाख 83 हजार 716 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जबकि परीक्षा में 16 लाख 73 हजार 126 उम्मीदवार शामिल हुए थे। यूपीटीईटी परीक्षा प्राथमिक (कक्षा 1 से 5) और उच्च प्राथमिक (कक्षा 6 से 8) स्तर पर सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की गयी थी।

यह भी पढ़ें- UPTET 2018: उच्‍च प्राथमिक का परिणाम भी घोषित, 33 प्रतिशत हुए पास