बेसिक शिक्षा मंत्री का आवास घेराने पहुंचे अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा ईको गार्डन

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। खाली पद भरने की मांग को लेकर पिछले कई महीने से प्रदर्शन कर रहे 68500 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी रविवार को बेसिक शिक्षा मंत्री के डालीबाग स्थित आवास पर पहुंच गए। नाराज अभ्यर्थी पिछले काफी समय से खाली सीट भरने की मांग कर रहे है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उनके आवास को घेर लिया।

सूचना लगते ही कुछ ही देर में मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को गिरफ्तार कर वहां से हटाया। हालांकि इस दौरान शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी अपने आवास पर नहीं थे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वह शहर से बाहर जा चुके हैं। प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने ईको गार्डन पहुंचा दिया।

इससे पहले यह आंदोलनकारी खाली पद भरने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर भी प्रदर्शन और हंगामा कर चुके हैं। 68500 की रिक्त 22000 सीट 69000 शिक्षक भर्ती में जोड़ने की मांग कर रहे है।

बेसिक शिक्षा विभाग की वर्तमान में चल रही सहायक अध्यापकों की 68,500 पदों की शिक्षक भर्ती में अब तक करीब 40,788 पदों पर भर्ती हुई हैं। इस तरह कुल 97 हजार के करीब पदों की भर्ती आती। मगर वर्तमान भर्ती में अब कई ऐसे अभ्यर्थी सामने आ रहे हैं, जिनको परीक्षा में क्वालिफाइड होने के बाद भी मनमाने ढ़ग से फेल कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें- आरक्षण घोटाले के विरोध में विधानसभा का घेराव करने जा रहे 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्‍यर्थियों को पुलिस ने रोका

मालूम हो की जब तक इस मामले का पूरा समाधान नहीं होता, सरकार के लिए अगली भर्ती लाना आसान नहीं। इसके अलावा विभागीय सूत्रों की मानें तो आगामी शिक्षक भर्ती में विभाग परीक्षा का पैटर्न बदलने पर भी विचार कर रहा है। परीक्षा में कट ऑफ खत्म करने के साथ ही लिखित की जगह बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित परीक्षा कराने की योजना बनाई जा रही है। ओएमआर शीट पर परीक्षा होने से गड़बड़ी की आशंका नहीं रहेगी।

यह भी पढ़ें- नियुक्ति के लिए CM आवास तक कैंडल मार्च निकाल रहे शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर बरसाई लाठी, कई घायल