सपा-बसपा की सरकार के भ्रष्‍टाचार में फंसकर किसान कर लेते थे आत्‍महत्‍या: चन्‍द्रमोहन

चुनाव प्रचार
डॉ. चन्द्रमोहन। (फाइल फोटो।)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। किसानों की हालत को लेकर बुधवार को भाजपा ने पूर्व की सपा और बसपा सरकार पर जहां निशाना साधा है। वहीं योगी सरकार द्वारा किसानों के लिए उठाए जा रहे कदम की सराहना की है।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्‍ता डॉ. चन्‍द्रमोहन ने आज प्रदेश मुख्‍यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि किसानों को बिचैलियों की डकैती से बचाने के लिए आनलाइन पंजीकरण कराना भाजपा सरकार का एक सराहनीय कदम है। सरकार लगातार वे सारे उपाय कर रही है, जिससे किसान किसी भी तरह से भ्रष्टाचार का शिकार न हो पाए। साथ ही सरकार योजनाओं का लाभ किसानों के दरवाजे तक पहुंचाने का भी प्रबंध तेजी से कर रही है।

यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले युवाओं की नाराजगी दूर करने को डेढ़ महीने में योगी सरकार करेगी 69 हजार शिक्षकों की भर्ती

वहीं विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए चन्‍द्रमोहन ने कहा कि पिछली सपा व बसपा की सरकार में व्‍याप्‍त भ्रष्टाचार ने किसानों की माली हालत बदतर कर दी थी। भ्रष्टाचार के भंवर में फंसकर बड़ी संख्या में किसान आत्महत्या कर लेते थे। इन सरकारों में जहां गांवों में चार से पांच सौ सोलर पंप लगते थे, वहीं चालू वित्तीय वर्ष के अंत में 15 हजार से अधिक सोलर पंप लग जाएंगे।

यह भी पढ़ें- योगी के मंत्री का उद्योग निदेशालय पर छापा, गायब अफसर व कर्मचारियों का वेतन काटने का दिया निर्देश

खुशहाल किसान के बिना नहीं हो सकता प्रदेश का विकास 

प्रदेश प्रवक्‍ता ने आज दावा करते हुए कहा कि भाजपा ने धान और गेहूं की रिकार्ड खरीद की है और इस बार मक्के की भी खरीद की जा रही है। इन योजनाओं से प्रदेश का किसान लगातार खुशहाली की ओर बढ़ रहा है। खुशहाल किसान के बिना प्रदेश का विकास नहीं हो सकता।

यह भी पढ़ें- बीजेपी IT विभाग की कार्यशाला में बोले सुनील बंसल, पार्टी के प्रचार-प्रसार के साथ विरोधियों को दें जवाब