आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। शनिवार को बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित आइटी विभाग की कार्यशाला में प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने आइटी सेल के सदस्यों को न सिर्फ इसकी बारीकियां सिखाईं बल्कि सोशल मीडिया के प्रयोग का मूलमंत्र भी दिया।
आज आइटी विभाग अवध क्षेत्र की कार्यशाला में सुनील बंसल ने कहा कि आगामी दिनों में आइटी कार्यकर्ताओं का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का मार्ग दर्शन उन लोगों को मिलेगा।
यह भी पढ़ें- भाजपा का अखिलेश पर पलटवार, पूछा बुआ के NRHM घोटले के बारे में क्या है राय
प्रदेश महामंत्री ने आईटी कार्यकर्ताओं की वर्कशॉप में कहा कि आईटी कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर संगठन व सरकार के कार्यो, योजनाओं और नीतियों का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे निराधार आरोपों का जवाब भी दें। विपक्ष को जवाब देते समय तथ्यात्मक विषय और संसदीय भाषा का ही प्रयोग किया जाए। किसी भी दशा में भाजपा कार्यकर्ता की ओर से गलत भाषा का प्रयोग न हो। आइटी कार्यकर्ता को सोशल मीडिया के सभी प्रारूपों में दक्ष रहना है। इसके अलावा आइटी वालिंटियर के रूप में हमारा जितना अधिक राजनीतिक एवं समसामायिक अध्ययन होगा हम उतनी अधिक प्रभावी और विश्वसनीय रूप से काम कर सकेंगे। इससे पहले दीप जलाकर सुनील बंसल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने कहा कि यूपी के लगभग तीन करोड़ लोग मोदी एवं योगी सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर चुके हैं। भविष्य में पार्टी ने इन तीन करोड़ लोगों तक पहुंचने की योजना बनाई है। इस महासंपर्क अभियान में पार्टी की यह अपेक्षा है कि आइटी विभाग के कार्यकर्ता इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे।
वहीं कार्यशाला को संबोधित करते हुए आइटी विभाग के प्रदेश प्रमुख एवं पार्टी प्रवक्ता संजय राय ने बताया कि आगामी नवंबर में यूपी के हर जिले में आइटी कार्यकर्ताओं की कार्यशाला आयोजित की जायेगी। जिसके माध्यम से पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। जबकि दिसंबर में जिला स्तरीय सोशल मीडिया वालंटियर मीट का आयोजन किया जाएगा।
कार्यशाला को क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र तिवारी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अवध क्षेत्र प्रद्युम्न, आइटी विभाग के प्रदेश सह संयोजक अंकित सिंह चंदेल, अवध क्षेत्र के आइटी विभाग के प्रभारी शुभम मिश्रा ने भी संबोधित किया। जबकि कार्यशाला का संचालन आइटी विभाग के क्षेत्रीय संयोजक प्रियंक तिवारी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आइटी प्रदेश सह संयोजक सौरभ मरोदिया और विनीत मालवीय, प्रदेश टीम के सदस्य हिमांशु राज, विपिन मिश्रा उपस्थित रहे।