गुजरात में PM मोदी का विपक्ष पर हमला, वे हमारे ऊपर चिल्लाते हैं, क्या हम भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई न करें?

गुजरात में मोदी

आरयू वेब टीम। गुजरात में आज 130 इंजीनियरिंग कॉलेज है जो भाजपा के गुजरात में आने से पहले 26 थी। आज यहां सौ से ज्यादा एमबीए कॉलेज हो चुके हैं। अंग्रेजी अब डॉक्टर बनने की राह में बाधा नहीं डाल सकेगी। मातृभाषा में भी हमारे बच्चे और बच्चियां पढ़ाई करने में अब सक्षम हैं। वहीं गुजरात ने जो सिखाया वो दिल्ली जाने के बाद मेरे बहुत काम आया। स्वास्थ्य के इसी विजन को लेकर हमने केंद्र में भी काम करना शुरू किया। इन आठ वर्षों में हमने देश के अलग-अलग हिस्सों में 22 नए एम्स दिए हैं। इसका लाभ भी गुजरात को हुआ है।

उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे के तीसरे दिन राजकोट के जमकंदोरना में एक जनसभा को संबोधित कर कही। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की साथ ही विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि अगर सरकार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करती है, तो एक समूह हमारे खिलाफ चिल्लाता है। क्या मुझे लोगों को लूटने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करनी चाहिए?

साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं से पूछें कि क्या उन्होंने कभी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा किया? जो लोग धरती पुत्र सरदार पटेल की इज्जत नहीं करते, उनके लिए गुजरात में कोई जगह नहीं होनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 20 वर्ष में गुजरात के खिलाफ रहे लोगों ने राज्य को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा कि उन्होंने मेरे खिलाफ जो मन में आया, वह कहा और मुझे ‘मौत का सौदागर’ तक बताया। मोदी ने कांग्रेस का नाम लिए बगैर कहा कि अचानक वे चुप हो गए हैं। उन्होंने हंगामा करने और मेरे खिलाफ अपशब्द कहने का ठेका दूसरों को दे दिया है। वे चुपचाप गांवों तक जा रहे हैं और लोगों को वोट देने के लिए कह रहे हैं। मैं आप लोगों को इस साजिश के खिलाफ आगाह करना चाहता हूं।

यह भी पढ़ें- देश में 5G सेवाओं की शुरूआत कर बोलें प्रधानमंत्री मोदी, हमारी सरकार के प्रयासों से भारत में डेटा की कीमत बहुत कम, नहींं मचाया इसका हल्‍ला

वहीं मोदी ने आगे कहा कि गुजरात की समुद्री पट्टी अतिक्रमण से तबाह हो रही थी। बेट द्वारका की पहचान बदल चुकी थी। भूपेंद्रभाई ने रातों-रात बैट द्वारका को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया। उन्होंने अपने स्वभाव के अनुसार सभी कार्य शांतिपूर्वक संपन्न किए। कोरोना के बाद इस बार पूरा गुजरात डांडिया की बात कर रहा है। कई देशों के राजदूत गरबा देखने गुजरात आए और गरबा खेला।

यह भी पढ़ें- हिमाचल के विलासपुर में AIIMS का उद्धाटन कर बोले प्रधानमंत्री मोदी, खाई है यहां की रोटी