भाजपा की हार के बाद अखिलेश का मोदी सरकार पर तंज, दिखाई देने लगा नोटबंदी-GST का असर

शांतिपूर्ण व हिंसक

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। पांच राज्यों के चुनावी नतीजों पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि वे जनादेश का सम्मान करते हैं। मध्य प्रदेश की जनता को बधाई कि उसने सपा के मुद्दों का समर्थन किया हैं। सपा के बिजावर क्षेत्र से प्रत्याशी राजेश शुक्ला की जीत हुई, जबकि कई उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे।

ये बातें सूबे के पूर्व सीएम ने बुधवार को सपा मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता में मीडिया से कही। इस दौरान उन्‍होंने कांग्रेस को मध्‍य प्रदेश में समर्थन देने का ऐलान करते हुए कहा कि उम्मीद है कि कांग्रेस सरकार किसानों की कर्जमाफी के वादे को पूरा करेगी।

यह भी पढ़ें- एक क्लिक कर जानें पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनाव में किसे मिली कितनी सीटें और क्‍या है समीकरण

विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार को लेकर अखिलेश मोदी सरकार पर तंज कसते हुए आज बोले कि नोटबंदी और जीएसटी का असर अब दिखाई देने लगा है। लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को जनता की ओर से इसी तरह से करारा जवाब मिलेगा।

चुनावी नतीजों से हुआ स्‍पष्‍ट, जनता पहचान गयी बीजेपी का चाल-चरित्र

वहीं आज एक बार फिर अखिलेश ने भाजपा पर जनता को बहकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज देश के हर वर्ग की हालत खराब है, किसान आत्‍महत्‍या कर रहें, जवान बेरोजगारी से त्रस्‍त है, लेकिन इसके बाद भाजपा के लोग जनता के मुददों और उनकी समस्याओं पर चर्चा नहीं करते। भाजपा बुनियादी मुददों से जनता को भटकाती और बहकाती है, लेकिन पांच राज्‍यों के चुनावी नतीजों को देखकर स्‍पष्‍ट हो चुका है कि जनता अब भाजपा के चाल-चरित्र को अच्‍छी तरह से पहचान चुकी है।

यह भी पढ़ें- मायावती का ऐलान MP के अलावा जरूरत पड़ी तो राजस्‍थान में भी कांग्रेस का साथ देगी बसपा, समर्थन की बताई ये वजहें

जहां संगठन मजबूत था वहीं लड़ा चुनाव

दूसरी ओर एमपी में कांग्रेस का साथ नहीं होने के सवाल पर अखिलेश बोले कि ये बात अब पुरानी हो चुकी है, वहां हम उन्हीं क्षेत्रों में चुनाव लड़े जहां हमारा संगठन मजबूत था। अब लोकसभा चुनाव करीब है। अब हम पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करेंगे और भाजपा को सबक सिखाएंगें।

ठप्‍पा मारने वाला चुनाव सबसे अच्‍छा 

वहीं ईवीएम पर आज एक बार फिर सवाल उठाते हुए सपा सुप्रीमो ने कहा कि  ईवीएम पर हमेशा सवाल रहेगा। सबसे अच्छा चुनाव ठप्पा मारने वाला है।

सांप्रदायिक ताकतों से लड़ती रहेगी सपा

पार्टी की नीतियों पर बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि सपा विकास और तरक्की की राजनीति करने के साथ ही सांप्रदायिक ताकतों से लड़ती रही है और आगे भी लड़ती रहेगी।

यह भी पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा पर बोले अखिलेश, भाजपा फैला रही नफरत की राजनीत, जिससे बिगड़ रहा यूपी का सौहार्द