बुलंदशहर हिंसा पर बोले अखिलेश, भाजपा फैला रही नफरत की राजनीत, जिससे बिगड़ रहा यूपी का सौहार्द

अपराधियों को संरक्षण

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। बुलंदशहर बवाल और इंस्‍पेक्‍टर की हत्‍या को लेकर योगी सरकार एक बार फिर विरोधी दलों के निशाने पर आ गयी है। सोमवार को यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने बुलंदशहर हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए बवाल में जान गंवाने वाले इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्‍त की है।

अखिलेश ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में दहशत का वातावरण बन गया है। योगी सरकार में पुलिस भी सुरक्षित नहीं रह गयी है। पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या इस बात का प्रमाण है कि उत्तर प्रदेश में पूरी तरह जंगलराज आ गया है। लूट, हत्या, बलात्कार की घटनाओं से लोग डरे हुए है। प्रदेश सरकार का कानून-व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है।

यह भी पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा: कांग्रेस ने योगी सरकार पर बोला हमला, सरकार की विफलता की पुष्टि है यह घटना

पूर्व सीएम ने अपने एक बयान में मीडिया से कहा कि इन सबके अलावा भाजपा नफरत की राजनीति फैला रही है। जिसके कारण यूपी का सौहार्द एवं सामाजिक सद्भाव बिगड़ रहा। भाजपा का एजेण्डा समाज का बंटवारा करने का है। 20 महीने के योगी सरकार के कार्यकाल में जान-माल की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है। प्रदेश में आम आदमी के जान का कोई मूल्य नहीं है।

यह भी पढ़ें- बोले अखिलेश, यूपी की चिंता छोड़, योगी और उनके सहयोगी दूसरे प्रदेशों में बीजेपी सरकार बनाने को कर रहें प्रचार

सपा अध्‍यक्ष ने हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि जब से योगी सरकार सत्ता में आयी है, पुलिस-व्यवस्था बदहाल हो गयी है। कानून का राज स्थापित करने में भाजपा सरकार पूरी तरह विफल हो गयी है। आये दिन बढ़ रही अराजकता की घटनाओं से प्रदेश की छवि भी खराब हो रही है।

यह भी पढ़ें- बुलंदशहर: स्‍लॉटर हाउस के विरोध में बवाल, आगजनी, झड़प में इंस्‍पेक्‍टर सहित दो की मौत, दर्जनों घायल