बोले अखिलेश, यूपी की चिंता छोड़, योगी और उनके सहयोगी दूसरे प्रदेशों में बीजेपी सरकार बनाने को कर रहें प्रचार

सामूहिक इस्‍तीफा
(फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को भाजपा सरकार पर बेरोजगारी, नोटबंदी के साथ अन्‍य मुद्दों को लेकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी से देश की अर्थव्यवस्था पर संकट आया है। व्यापार जगत में अराजकता की स्थिति है। लोगों की घरेलू बचत बैंकों में कैद हो गई, जिसे बड़े उद्योगपति विदेश लेकर भाग गए।

वहीं योगी सरकार पर निशाना साधते हुए सपा सुप्रीमो ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था का बुरा हाल है। जेलों में अपराधी बंदियों की दबंगई चल रही है। हत्या, लूट, अपहरण की घटनाओं की बाढ़ आ गई है। पुलिस का मनोबल गिरा  है, लेकिन योगी और उनके सहयोगी मंत्री अपने राज्‍य व जनता की चिंता छोड़ दूसरे प्रदेशों में भाजपा का प्रचार कर सरकार बनाने में ही सिर्फ जुटे हैं।

यह भी पढ़ें- भाजपा जिस तेजी से आई उसी रफ्तार से हो जाएगी सत्‍ता से बाहर: अखिलेश

अखिलेश ने अपने कार्यकाल की बात करते हुए आज मीडिया से कहा कि सपा सरकार में अपराध नियंत्रण के लिए डायल 100 एवं 1090 वूमेन पावर लाइन सेवाएं शुरू की गई थी, भाजपा ने इन्हें भी बर्बाद कर दिया। समाज में आज जो तनाव है उसके पीछे भाजपा की समाज को बांटने वाली नीतियां है। हर कोई परेशान है। भाजपा नफरत की राजनीति कर रही है।

वहीं सपा के मुख्‍य प्रवक्‍ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि आज सपा मुख्‍यालय पर बड़ी संख्‍या में लोगों ने पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की है। इस दौरान नोएडा से आए युवकों ने अखिलेश यादव को बताया कि उनकी कंपनियों में तालाबंदी हो गई है, जिसमें तमाम युवाकर्मी बाहर हो गए हैं। बेरोजगारी की मार से वे सब दुःखी हैं।

यह भी पढ़ें- सपा के इस बड़े नेता का ऐलान, सरकार बनने पर वापस होगा शिक्षामित्रों का सम्‍मान व वित्‍तविहीन शिक्षकों को मिलेगा मानदेय

राजेंद्र चौधरी बोले कि इसके साथ ही महिलाओं ने योगी सरकार द्वारा उत्पीड़न की कार्यवाहियों के बारे में भी बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार की संवेदनशून्यता की पराकाष्ठा है कि गरीब, बीमार, उत्पीड़न के शिकार राजधानी में सड़कों पर  धक्के खा रहे हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं।