MP मे रेकॉर्ड मतदान, मिजोरम में भी पड़े 75 प्रतिशत वोट

मध्य प्रदेश और मिजोरम

आरयू वेब टीम। 

मध्य प्रदेश और मिजोरम में बुधवार की देर शाम को मतदान संपन्‍न हो गया। इस बार एम पी में शाम छह बजे तक रेकॉर्ड करीब 75 प्रतिशत वोटिंग की गयी। दूसरी ओर मिजोरम में मतदाता उत्‍साह के साथ निकले और शाम पांच बजे तक 75 प्रतिशत तक मत पड़ चुके थे। इससे पहले अपरान्‍ह तीन बजे तक जहां मध्य प्रदेश में 50 प्रतिशत वहीं मिजोरम में 58 फीसदी मतदान किया गया था।

मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान के बारे में एमपी के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांता राव ने भोपाल में आयोजित प्रेसवार्ता में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में करीब 75 फीसदी मतदान हुआ। उन्होंने ये भी कहा कि कुछ मतदान केंद्रों पर अब भी कतारें लगी हुई हैं, इसलिए मतदान प्रतिशत के बढ़ने की संभावना है। आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2013 में प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में 72.69 प्रतिशत मतदान हुआ था।

संबंधित खबर- मतदान के दौरान EVM में आयी गड़बड़ी, कांग्रेस ने उठाए सवाल, कार्रवाई की मांग

वहीं राव ने बताया कि मतदान के दौरान आज बीमारी के कारण इंदौर, गुना और धार में एक एक कर्मचारियें की ड्यूटी पर मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक तीनों मृतकों के परिजन को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही उन्‍होंने ये भी दावा किया कि मतदान के दौरान प्रदेश के किसी भी हिस्से से हिंसा की खबर नहीं मिली है। मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है।

संबंधित खबर- मध्‍य प्रदेश: चुनाव ड्यूटी में लगे तीन अधिकारियों की हार्ट अटैक से मौत, चुनाव आयोग ने किया मुआवजे का ऐलान

वहीं मिजोरम के चुनाव उपायुक्‍त सुदीप जैन ने पत्रकारों को बताया कि पूर्वोत्तर राज्य में सभी 40 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। राज्य में 7,70,395 मतदाता हैं जिनमें 3,94,897 महिला मतदाता भी शामिल हैं। चुनावी मुकाबले में 209 प्रत्याशी मैदान में थे जिनमें से 15 महिलाएं हैं।

संबंधित खबर- MP, राजस्थान समेत पांच राज्यों में चुनाव तीथि की घोषणा, 11 दिसंबर को आएगा फैसला

बताते चलें कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के सामने अपनी सत्ता बचाने की चुनौती है, वहीं मिजोरम में मुख्यमंत्री लाल थानहावला हैट्रिक लगाना चाह रहे हैं। मध्य प्रदेश में 230 और मिजोरम में 40 विधानसभा सीटों पर सबकी नजर है। कई तरह के कयासों के बीच अगामी 11 दिसंबर को फैसला आएगा।