मतदान के दौरान EVM में आयी गड़बड़ी, कांग्रेस ने उठाए सवाल, कार्रवाई की मांग

ईवीएम
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

मध्य प्रदेश में बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए सभी 230 सीटों पर मतदान के दौरान कई जगह ईवीएम खराब होने की खबरें सामने आ रही हैं। जिसे लेकर कांग्रेस नेताओं में खासा आक्रोश है। कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इसे लेकर सवाल उठाए हैं, साथ ही चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है।

वहीं ईवीएम में आई खराबी को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दावा किया कि कई ऐसे मतदान केंद्रों पर जो कांग्रेस के पक्ष के हैं ईवीएम खराब होने के समाचार आ रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि कांग्रेस के पोलिंग एजेन्ट्स को दो बातों का ध्यान रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें- MP में बोले राहुल, मैं नहीं करता झूठे वादे, सरकार बनने पर दस दिन में माफ होगा किसानों का कर्ज

इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी ट्वीट करते हुए कहा, “ईवीएम खराब व बंद की जानकारी सामने आ रही है। इससे मतदान प्रभावित हो रहा है। मतदान केंद्रो पर लम्बी लाइनें लग गयी है… इतनी बड़ी गड़बड़ी कैसे? चुनाव आयोग अविलंब इस पर निर्णय ले…तत्काल बंद मशीनों को बदले।

मध्य प्रदेश के साथ ही इंदौर, ग्वालियर, छतरपुर, महाराजपुर, भिंड, खरगौन और राजगढ़ विधानसभा सीट पर ईवीएम में खराबी की शिकायतें मिली। ईवीएम में खराबी के कारण कई जगह मतदान रुका। हालांकि इनमें से कई मतदान केंद्रों में दोबारा वोटिंग शुरू हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- राजस्‍थान में बोले राहुल, देश को बढ़ाने के लिए लोगों के बहाए खून-पसीने का प्रधानमंत्री कर रहें अपमान

बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांता राव के अनुसार 28 नवंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। 227 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक और बालाघाट जिले के तीन नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों परसवाड़ा, बैहर एवं लांजी में सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान चलेगा।

चुनाव में कुल 5,04,95,251 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें 2,63,01,300 पुरुष, 2,41,30,390 महिलाएं एवं 1,389 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। इस चुनाव के लिए 1,094 निर्दलीय प्रत्याशियों सहित कुल 2,899 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 2,644 पुरुष, 250 महिलाएं एवं पांच ट्रांसजेंडर शामिल हैं। राज्य में 65,367 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 17,000 मतदान केन्द्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी में गरीब महिलाओ की पेंशन रोकने वाले मध्य प्रदेश में कर रहें पेंशन देने का झूठा वादा: अखिलेश