गांधी जी को ‘चतुर बनिया’ कहने पर भड़के कांग्रेसी, कहा सत्‍ता के लालच में अंधे हो गए अमित शाह

कांग्रेस पार्टी

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह के राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी को ‘चतुर बनिया’ कहने पर कांग्रेसी भड़क गए है। कांग्रेस के महासचिव व विधान परिषद सदस्‍य दीपक सिंह ने अमित शाह के इस बयान पर कड़ी अपत्ति जताते हुए अमित शाह पर हमला बोला है। दीपक सिंह ने कहा कि अमित शाह पर सत्‍ता का नश इस तरह से हावी हो चुका है कि वह धृतराष्ट्र की तरह अन्धे हो गए  हैं।

इस तरह के बयान से देश की जनता का ध्‍यान चाहते हैं भटकाना

दीपक सिंह ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि अमित शाह छत्तीसगढ़ की सीटों का लक्ष्य साधने के साथ ही मर रहे किसानों और शहीद हो रहे सैनिकों के अलावा किसानों के आंदोलन से देश की जनता का ध्‍यान भटकाने के लिए राष्ट्रपिता के सम्मान के खिलाफ अमर्यादित बयान दे रहे हैं।

यह भी पढ़े- मंदसौर में आक्रोशित किसानों ने डीएम के कपड़े फाड़े, राहुल की नो इंट्री

महात्‍मा गांधी के खिलाफ इस तरह का बयान देने से पहले वह वह भूल गए हैं कि विख्यात वैज्ञानिक आइंसटीन ने कहा था कि आने वाली पीढ़ी यकीन नहीं कर पाएगी कि महात्मा गांधी जैसा आदमी इस धरती पर पैदा भी हुआ था। जबकि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह शब्‍द अफ्रीका में दोहराए थे। कांग्रेस पार्टी अमित शाह के इस तरह के घटिया बयान की घोर निन्दा करती है।

यह भी पढ़े- सहारनपुर के बॉर्डर पर पीडि़तों से मिले राहुल, कहा देश में दलित, कमजोर को दबाया जा रहा

बताते चले कि आज रायपुर भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यक्रम में अमित शाह ने न सिर्फ कांग्रेस को बिना विचारधारा वाली पार्टी कहा था बल्कि महात्‍मा गांधी को भी ‘चतुर बनिया’  कहकर संबोधित किया था। अमित शाह के इस बयान के बाद देश भर से प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है।

यह भी पढ़े- जवान शहीद हो रहे, किसान कर रहें आत्‍महत्‍या, किस बात का जश्‍न मना रही मोदी सरकार: राहुल गांधी