सहारनपुर के बॉर्डर पर पीडि़तों से मिले राहुल, कहा देश में दलित, कमजोर को दबाया जा रहा

Rahul-Gandhi

आरयू वेब टीम।

पिछले काफी दिनों सहारनपुर में हुई हिंसा को लेकर माहौल खराब है। सहारनपुर में राजनीतिक पार्टी के नेताओं के जाने पर रोक लगा दी गई है। रोक के बावजूद आज कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी सहारनपुर पीडितों से मिलने पहुंचे, राहुल को रोकने के लिए बॉर्डर पर जबरदस्त बैरिकेडिंग की गई थी, हालांकि राहुल गांधी हिंसा पीड़ितों से बॉर्डर पर ही मिले।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार वहां पहुंचने पर जिले में प्रवेश को लेकर उनकी पुलिस अधिकारियों के साथ तीखी बहस भी हुई। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश पुलिस ने यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर ही रोक दिया और उन्हें सहारानपुर नहीं जाने दिया।

यह भी पढ़ें- जवान शहीद हो रहे, किसान कर रहें आत्‍महत्‍या, किस बात का जश्‍न मना रही मोदी सरकार: राहुल गांधी 

जैसे ही ये खबर फैली की पुलिस राहुल को सहारनपुर नहीं आने दे रही है तो पीड़ित परिवार खुद ही राहुल से मिलने के लिए बॉर्डर पर ही पहुंच गए और इस तरह पीडित परिवारों और राहुल गांधी के बीच मुलाकात मुमकिन हो पाई। उनके साथ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और राज बब्‍बर समेत कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे।

पुलिस-प्रशासन के रवैये से नाराज राहुल गांधी ने काफी दूर तक पैदल ही यात्रा की इसके बाद एक ढाबे पर रूककर उन्‍होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज के हिंदुस्तान में गरीब, कमजोर के लिए जगह नहीं है। दलितों को दबाया जा रहा है, ये पूरे देश में हो रहा है, केवल यूपी ही नहीं पूरे हिंदुस्तान में डर फैलाया गया है। मोदी सरकार सिर्फ अमीरों की बात मानती है।

राहुल ने कहा कि योगी सरकार कानून व्यवस्था का राज कायम करने में पूरी तरह से विफल रही है। शब्बीरपुर भी इसका उदाहरण है। वह शब्बीरपुर के लोगों का हाल जानना चाहते थे, लेकिन उन्हें गांव में नहीं जाने दिया गया। पुलिस वहां जाने क्या छिपाना चाहती है। राहुल ने बताया कि डीएम और एसएसपी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जैसे ही शब्बीरपुर के हालात सामान्य होंगे, वह स्वयं उन्हें गांव लेकर जाएंगे।

यह भी पढ़ें- किसानों की समस्‍याओं के प्रति लापरवाह है योगी सरकार: कांग्रेस

इस दौरान कश्‍मीर के हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर जल रहा है, हमने वहां शांति लाने के लिए 10 साल काम किया था, जम्मू-कश्मीर में जब शांति होती है तो हिंदुस्तान को शक्ति मिलती है लेकिन वहां की अशांति से पाकिस्तान को फायदा होता है।

देश में बेरोजगारी की बात पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस उपाध्‍यक्ष बोले कि मोदी सरकार ने दो करोड़ युवाओँ को रोजगार देने का वायदा किया था। अब उन्हें बताना चाहिए कि बीते 3 सालों में सरकार ने कितने युवाओं को रोजगार दिया। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ अपनी बयानबाजी से देश की जनता को गुमराह करने में लगे हुए है।

यह भी पढ़ें- 15 लाख का सूट पहनकर चरखा कातते हैं मोदी जी: राहुल गांधी

बता दें कि उन्‍होंने हरियाणा मार्ग इस लिए चुना, क्‍योंकि शुक्रवार को उनको राज्‍य सरकार की तरफ से वहां जाने की अनुमति नहीं दी गई थी, हालांकि इस संबंध में उत्तर प्रदेश के एडीजी (कानून-व्यवस्था) आदित्य मिश्रा ने कहा था कि अगर राहुल गांधी ने सहारनपुर में प्रवेश करने का प्रयास किया तो उनको जिले की सीमा पर ही रोक दिया जाएगा।

गौरतलब है कि सहारनपुर में इस महीने कई बार जातीय संघर्ष देखने को मिला, जिसमें करीब 40 दिन पहले अंबेडकर जयंती पर जुलूस के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। पांच मई को दो समुदायों के बीच संघर्ष में एक व्यक्ति मारा गया और 15 अन्य घायल हो गये। नौ मई को करीब दर्जन भर पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया और 12 पुलिसकर्मी घायल हो गये जबकि 23 मई को एक अन्य व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि दो अन्य को घायल कर दिया गया।