आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। देश के अन्नदाताओं के लिए आज कांग्रेस ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में किसानों से वोट लेने के लिए किसानों को गेहूं का उचित मूल्य दिलाने के लिए भाषणबाजी करने के साथ ही तमाम वादे किए थे, लेकिन सत्ता में आने के बाद अब योगी सरकार की किसानों के प्रति लापरवाही साफ दिख रही है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस की मांग, IPS अफसर से अभद्रता करने वाले विधायक के खिलाफ दर्ज हो मुकदमा
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आरआर प्रसाद ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि तमाम वादों के बाद भी 30 जून तक 80 लाख टन गेहूं खरीद का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया था, उसमें आज तक मात्र 15 लाख टन गेहूं की ही खरीद हो पायी है। इससे यह साबित होता है कि प्रदेश सरकार किसानों का गेहूं खरीदने के लिए कतई गंभीर नहीं है।
यह भी पढ़ें- गन्ना किसानों के साथ विश्वासघात कर रही योगी सरकार: रालोद
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार की लापरवाही के चलते किसान अपने खून-पसीने से तैयार गेहूं की फसल को बिचौलियों के हाथों औने-पौने दामों में बेंचने के लिए मजबूर हो गए हैं। सरकारी नीतियों के ही चलते गेहूं क्रय केन्द्रों पर बिचौलियों का पूरी तरह से कब्जा हो गया है।
यह भी पढ़ें- चुनावी नतीजों के बाद आज बोले राहुल, भाजपा ने धनबल से किया लोकतंत्र कमजोर
उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में एक तरफ जहां पर्याप्त मात्रा में सरकारी गेहूं क्रय केन्द्र नहीं खुल पाएं हैं वहीं दूसरी तरफ जहां कुछ केन्द्र खुले भी हैं तो उनपर घटतौली की शिकायतें भी लगातार मिल रही है। प्रदेश सरकार की उदासीनता और लापरवाही के चलते किसान हर तरफ से छला जा रहा है।
यह भी पढ़ें- जीत की राह पर लौटने को बेताब कांग्रेस ने किया बड़ा फेरबदल