आरयू वेब टीम।
गोवा में मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद मीडिया से कहा कि हमने पांच में से तीन राज्यों में जीत हासिल की है। विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद आज पहली बार मीडिया के सामने आए राहुल गांधी ने सीधे तौर पर भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने अपने धनबल के जरिए लोकतंत्र को कमजोर किया है।
यह भी पढ़े- अखिलेश ने दिया इस्तीफ, कहा कभी-कभी वोट समझाने नहीं बहकाने से मिलता है
राहुल ने कहा कि हमारी लड़ाई भाजपा की विचारधारा से है, और कांग्रेस पार्टी उसी विचारधारा से लड़ रही है। मणिपुर और गोवा में भाजपा ने जो किया है उससे उनकी विचारधारा साफ देखी जा सकती है।
यह भी पढ़े- मायावती ने लगाए गंभीर आरोप, ‘कहा बैलेट पेपर से हो दोबारा चुनाव’
कांग्रेस ने तीन राज्यों में अच्छा प्रदर्शन कर एक बड़ी पार्टी के रुप में उभर कर दिखाया है। कांग्रेस की जीत के बाद भी बीजेपी ने पैसे के बल पर लोकतंत्र को कमजोर कर दिया और अपनी सरकार बनाने की घोषणा की।
यह भी पढ़े- फरार चल रहे गायत्री के तीनों साथी गिरफ्तार, पूर्व मंत्री के करीब पहुंची पुलिस
उन्होंने कहा कि यूपी में हम थोड़ा कमजोर जरुर रहे हैं। इस बात को हम स्वीकार भी कर रहे हैं। इस तरह के उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। वहीं यूपी में बीजेपी के जीत पर राहुल गांधी ने कहा कि उनकी जीत में ध्रुवीकरण से लेकर कई कारण और भी है, जिससे भाजपा को विजय हासिल हुई है। मीडिया के कांग्रेस पार्टी से संबंधित एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस में जल्द बदलाव होगा।