फरार चल रहे गायत्री के तीनों साथी गिरफ्तार, पूर्व मंत्री के करीब पहुंची पुलिस

Gaytri Prajapati

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। महिला से गैंगरेप व उसकी नाबालिग बेटी से रेप के प्रयास समेत गंभीर आरोपों में फरार चल रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति के तीनों साथियों को आज राजधानी पुलिस ने ढूंढ निकाला।

पुलिस गिरफ्तार किए गए अमरेन्‍द्र सिंह उर्फ पिन्‍टू सिंह, विकास वर्मा और रूपेश से पूछताछ करने के साथ ही उन्‍हें जेल भेजने की तैयारी कर रही है। सीओ हजरतगंज की माने तो आरोपितों को आलमबाग इलाके से गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़े- निलंबित लेखपाल समेत गायत्री प्रजापति के दो साथी गिरफ्तार

बेटे और भतीजे से पुलिस कर रही पूछताछ

दूसरी ओर सत्‍ता परिवर्तन के बाद फास्‍ट हुई राजधानी पुलिस ने आज भोर में अमेठी में गायत्री प्रजापति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की। कहा जा रहा है कि इस दौरान सपा के पूर्व मंत्री नहीं मिले तो उनको पनाह देने के आरोप में पुलिस गायत्री के बेटे अनुराग प्रजापति और भतीजे अनिल प्रजापति को लखनऊ ले आई है।

यह भी पढ़े- मुकदमा दर्ज करने के दस दिन बाद गायत्री के घर पहुंची राजधानी पुलिस

फिलहाल इन दोनों से आलमबाग थाने में पुलिस के पूछताछ करने की सूचना है। मुकदमा दर्ज करने के करीब एक म‍हीने बाद गायत्री के रिश्‍तेदारों पर शिकंजा कसने पर गायत्री की जल्‍द ही गिरफ्तारी की उम्‍मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़े- सपा के कैबिनेट मंत्री गायत्री पर गैंगरेप व पॉक्‍सो एक्‍ट में मुकदमा दर्ज

क्‍या था मामला

बीते 18 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गौतमपल्‍ली थाने में गायत्री प्रजापति समेत उनके छह साथियों के खिलाफ राजधानी पुलिस ने गौतमपल्‍ली थाने में गैंगरेप व पॉक्‍सो एक्‍ट समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

इस मामले में पुलिस ने गायत्री के गनर समेत तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब सिर्फ पूर्व मंत्री का गिरफ्तार होना बचा है। यह मुकदमा चित्रकूट की एक महिला ने लिखवाया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही राजधानी पुलिस पर सपा के पूर्व मंत्री पर बचाने का आरोप लगता रहा।

यह भी पढ़े-… जब अमेठी में मंच पर रोने लगे गायत्री

पीडि़ता ने सीओ आलमबाग अमिता सिंह पर नाबालिग को मुकदमा वापस लेने के लिए धमकाने के साथ ही इनकाउंटर तक करने के गंभीर आरोप लगाकर सनसनी मचा दी थी।