आरयू ब्यूरो
लखनऊ। गैंगरेप समेत पॉक्सो एक्ट के मामले में फरार चल रहे सपा के कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के दो साथियों को एसटीएफ और पुलिस की टीम ने धर दबोचा है।
पकड़े गए लोगों की पहचान अशोक तिवारी और अशीष शुक्ला के रूप में हुई है। अशोक तिवारी अमेठी जनपद में लेखपाल के पद पर तैनात था। मामला सामने आने के बाद उसे हाल ही में निलंबित किया गया था। मंगलवार को दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि एडीजी कानून-व्यवस्था दलजीत चौधरी ने की।
यह भी पढ़े- सपा के मंत्री गायत्री को अब सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका
सूत्रों के अनुसार अशीष और अशोक की गिरफ्तारी आज उस समय हुई जब दोनों सड़क मार्ग से दिल्ली से लखनऊ आ रहे थे। टीम ने उन्हें यमुना एक्सप्रेस वे एक टोल प्लाजा से पकड़ा है। फिलहाल एसटीएफ और पुलिस की टीम उनसे पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़े- मुकदमा दर्ज करने के दस दिन बाद गायत्री के घर पहुंची राजधानी पुलिस
इससे पहले सोमवार को पुलिस ने लखनऊ से गायत्री प्रजापति के गनर चंद्रपाल को भी गिरफ्तार किया था। पुलिस और एसटीएफ की सक्रियता बढ़ने के साथ ही राजनीतिक रूप से घिरने पर अब गायत्री के कोर्ट में समर्पण करने की आशंका बढ़ गई है।
यह भी पढ़े- सपा के कैबिनेट मंत्री गायत्री पर गैंगरेप व पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज
पुलिस और एसटीएफ की टीम अब तक इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि गायत्री समेत विकाश वर्मा, पिंटू सिंह और रूपेश अब भी फरार है।
यह भी पढ़े- … जब अमेठी में मंच पर रोने लगे गायत्री
बता दें कि 35 वर्षीय महिला की शिकायत पर गायत्री समेत सात लोगों के खिलाफ महिला के साथ गैंगरेप, अश्लील फोटो खीचने जबकि नाबालिग बेटी के साथ रेप का प्रयास यौन शोषण समेत कई गंभीर आरोपों में गौतमपल्ली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था।