राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी में बोले अमित शाह संकल्‍प की शक्ति को कोई नहीं सकता हरा

राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी
राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते अमित शाह।

आरयू संवाददाता, 

नई दिल्‍ली। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक का आगाज शनिवार को हो गया। इसका उद्घाटन कर पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि हम आगामी लोकसभा में पिछले चुनाव से भी ज्यादा सीटे जीतेंगे और भाजपा को अजेय पार्टी बनाएंगे, क्‍योंकि संकल्प की शक्ति को कोई हरा नहीं सकता।

अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में चल रही इस कार्यकारिणी में अमित शाह ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि तीन राज्यों में विधानसभा चुनावों पर हमारा विशेष ध्यान रहेगा। तेलंगाना हमारे लिए सबसे जरूरी है। भाजपा को इन चुनावों में पूर्ण बहुमत मिलेगा।

यह भी पढ़ें- भाजपा के विकास कार्यों का हिसाब मांगने से पहले अपने अंदर झांकें राहुल: अमित शाह

गौरतलब है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब देश भर में सवर्ण आंदोलन कर रहे हैं। उनके भीतर सरकार और भाजपा से नाराजगी है, जिसने एससी-एसटी एक्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने के लिए कानून में ही बदलाव कर दिया है। माना जा रहा है कि इस दौरान मोदी सरकार द्वारा सामाजिक न्याय पर अपनी उपलब्धियों को प्रचारित करने को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

वहीं प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन के अनुसार शनिवार शाम तीन बजे से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मुख्‍य बैठक शुरू होगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे। इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का भाषण होगा। इस भाषण में आने वाले चार राज्यों के चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव की दशा-दिशा तय होगी।

यह भी पढ़ें- हर बूथ पर 50 नए सदस्‍य बनाएगी भाजपा, लोकसभा चुनाव को लेकर तेज की तैयारी